Breaking

Wednesday, July 15, 2020

रोहतक में हुई रामपाल की पोती की शादी, रामपाल को शादी के लिए सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिल पाई पैरोल

रोहतक में हुई रामपाल की पोती की शादी, रामपाल को शादी के लिए सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिल पाई पैरोल

*रामपाल के बेटे वीरेंद्र की बेटी तमन्ना की शादी दिल्ली के रहने वाले विक्रांत राणा के साथ हुई है*

*रामपाल के बेटे वीरेंद्र को शादी के लिए मिल गई थी अंतरिम जमानत*

*रोहतक में कोरोना के चलते 40 लोग शामिल हुए, बिना किसी दहेज के हुई शादी*

रोहतक : सतलोक आश्रम के प्रमुख रामपाल की पोती की शादी बुधवार को रोहतक के सिंहपुरा के आश्रम में बेहद सादे समारोह में हुई। इस दौरान रामपाल का बेटा वीरेंद्र तो शामिल हुआ।हालांकि रामपाल को शादी के लिए पैरोल नहीं मिली। उसने सुप्रीम कोर्ट तक जमानत की गुहार लगाई थी। 6 जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी याचिका खारिज कर दी थी।

*शादी में 40 लोग शामिल हुए।*

रामपाल के बेटे वीरेंद्र की बेटी तमन्ना की शादी दिल्ली के रहने वाले विक्रांत राणा के साथ हुई है। रोहतक के सिंहपुरा गांव में स्थित एक आश्रम के अंदर शादी समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कोरोना के चलते 40 लोग शामिल हुए। शादी बिना किसी दहेज के हुई। 17 मिनट में असुर निकंदन रमैणी पढ़कर शादी के बंधन में बंधे।

रामपाल के बेटे बीरेंद्र भी जेल में हैं। उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 15 जुलाई को होने वाली शादी से दो सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद तक की अंतरिम जमानत दी है। हालांकि उन्हें प्रत्येक सप्ताह पुलिस थाने में हाजिरी लगाने के लिए कहा गया था। 

No comments:

Post a Comment