Breaking

Sunday, February 7, 2021

देखिये जब CM मनोहर लाल ने बैडमिंटन में किया स्मैश

देखिये जब CM मनोहर लाल ने बैडमिंटन में किया स्मैश

करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को करनाल आगमन पर शहर के सेक्टर 6 स्थित सामुदायिक केन्द्र में करीब 15 लाख रुपये से तैयार लॉन टैनिस कोर्ट व बैडमिंटन हॉल लोगों को समर्पित किए। मुख्यमंत्री ने लॉन टैनिस में खड़े होकर स्मैश भी किया। उन्होंने केन्द्र परिसर में बनाए गए पाथ-वे पर भी चहलकदमी की। इसके बाद सामुदायिक केन्द्र में मुख्यमंत्री ने इंडोर बैडमिंटन हॉल का विधिवत उद्घाटन किया और यहां भी रैकेट से स्मैश किया। मुख्यमंत्री सामुदायिक केन्द्र में बनाए डे-केयर सैंटर में भी गए और वहां उपस्थित वरष्ठि नागरिकों का अभिवादन लिया। बता दें कि सामुदायिक केन्द्र में आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेदिक औषधालय और पंचकर्म चिकित्सा सुविधा भी दी गई है।

जनता को समर्पित खेल सुविधाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सेक्टरों में रहने वाले लोगों को टैनिस और बैडमिंटन खेलने की सुविधा दी गई है, उन्होंने इसे मिनी स्पोर्टस कॉम्पलैक्स करार दिया और कहा कि इससे लोगों को शारीरिक लाभ मिलेगा व हष्ट पुष्ट रहेंगे। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के साथ लोगों की खेलों में भी रूचि बढ़ाने का अभियान लिया गया है। उन्होंने कहा कि सेक्टर के साथ-साथ करनाल में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए जो भी आवश्यकताएं होंगी, उनको पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं दी जाएगी। म्यूनीसिपल कोष में यदि सहायता की आश्यकता होगी तो अवश्य करेंगे। शहर की जो सड़कें मरम्मत योग्य होंगी, उन्हें भी ठीक करेंगे, ताकि यातायात सुगम रहे।

No comments:

Post a Comment