Breaking

Monday, February 22, 2021

कार्यकाल पूरा:प्रदेश को जल्द ही मिल सकता है नया डीजीपी, पीके अग्रवाल, मो. अकील, आरसी मिश्रा दौड़ में

कार्यकाल पूरा:प्रदेश को जल्द ही मिल सकता है नया डीजीपी, पीके अग्रवाल, मो. अकील, आरसी मिश्रा दौड़ में

चंडीगढ़ : पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव का दो वर्ष का कार्यकाल रविवार को पूरा होने के बाद अब हरियाणा को जल्द नया डीजीपी मिल सकता है। 1988 बैच के आईपीएस पीके अग्रवाल, 1989 बैच के मोहम्मद अकील और उनके साथ के बैच के आरसी मिश्रा नए डीजीपी बन सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो गृह विभाग ने नए डीजीपी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। गृह मंत्री अनिल विज ने एसीएस होम राजीव अरोड़ा को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, सरकार ने पिछले माह ही आगामी आदेशों तक उनका समय बढ़ा दिया था। इसलिए उनके बाद कानूनन अब अग्रवाल, अकील व मिश्रा में कोई एक डीजीपी बन सकता है।

शत्रुजीत व देशराज जल्द प्रमोट हुए तो आ जाएंगे दौड़ में

1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर और देशराज सिंह कभी भी प्रमोशन के बाद डीजी रैंक मिल सकती है। यदि राज्य सरकार की ओर से पैनल भेजने से पहले इनका प्रमोशन किया जाता है तो ये भी डीजीपी की दौड़ में शामिल हो जाएंगे। पिछली बार भी तीन-चार आईपीएस की वरिष्ठता को दरकिनार कर सरकार ने मनोज यादव पर भरोसा जताया था।

No comments:

Post a Comment