Breaking

Saturday, March 6, 2021

आशा वर्कर्स के नारों से गूंजा पानीपत का सिविल अस्पताल, मांगों को लेकर CMO को सौंपा ज्ञापन

आशा वर्कर्स ने मांगा हक:आशा वर्कर्स के नारों से गूंजा पानीपत का सिविल अस्पताल, मांगों को लेकर CMO को सौंपा ज्ञापन

पानीपत : आशा वर्कर्स ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। पानीपत में आशा वर्कर यूनियन की जिलाध्यक्ष सुमन, जिला सचिव सुशीला व पिंकी और सीटू पदाधिकारी सुनील दत्त के नेतृत्व में आशा वर्कर्स इक्ट्‌ठा हुईं। उन्होंने सिविल अस्पताल की OPD के सामने मांगों को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद CMO के माध्यम से निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को मांगपत्र भेजा।
ये हैं प्रमुख मांगें
रिकॉर्ड चेक करने के नाम पर आशा वर्कर्स लीडर्स को प्रताड़ित और दंडित न किया जाए

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मृतक आशा कविता के परिवार को 50 लाख का बीमा दिया जाए

आठ एक्टिविटी का काटा गया 50% तुरंत लागू हो

4000 रुपए जोखिम भत्ता देने के साथ, कोविड-19 के लिए प्रोत्साहन राशि का 50% दिया जाए

गंभीर रूप से बीमार व दुर्घटनाग्रस्त आशा को पैनल पर अस्पतालों में इलाज की सुविधा दें

आशाओं को ग्राम स्तरीय कर्मचारी बनाकर पक्का होने तक सरकार का न्यूनतम वेतन दिया जाए

आशा को हेल्थ वर्कर का दर्जा मिले

2018 के नोटिफिकेशन को तत्काल लागू करें

आशा के रिटायरमेंट की उम्र 65 साल हो

No comments:

Post a Comment