Breaking

Wednesday, April 28, 2021

हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
सिरसा : जिला के चोपटा थाना में तैनात एक हेड कांस्टेबल को विजिलेंस टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी पुलिस कर्मी ने एक अन्य पुलिस कर्मचारी से ही एक मामले को रफा-दफा करने की एवज में रिश्वत ली। जानकारी के अनुसार पीड़ित पुलिस कर्मी शमशेर सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ एक व्यक्ति ने चरित्र हनन के उद्देश्य से चोपटा में झूठी शिकायत दी थी। शिकायत को लेकर चोपटा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राजबीर उस पर रिश्वत का दबाब बना रहा था। राजबीर को उसने पहले 20 हजार रुपये दिए थे। लेकिन अब वह डीएसपी के नाम पर 15 हजार की रिश्वत मांग रहा था। उसने विजिलेंस को शिकायत दी। मंगलवार को शमशेर सिंह दस हजार रुपये की रिश्वत देने आरोपी राजबीर को देने के लिए गया तो विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी। जिसके बाद प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ छापा मारा गया। आरोपी हेड कांस्टेबल राजबीर को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment