Breaking

Wednesday, April 28, 2021

विधायक मिड्डा ने सरकारी अस्पताल में लिया सुविधाओं का जायजा

विधायक मिड्डा ने सरकारी अस्पताल में लिया सुविधाओं का जायजा
जींद : (आरती शर्मा ) मंगलवार को जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्ढा ने सामान्य अस्पताल में कोरोना महामारी के चलते सुविधाओं का जायजा लिया तथा डॉक्टरों को आ रही समस्याओं को जाना। गौरतलब है कि आज सुबह ही जींद के विधायक सामान्य अस्पताल पहुंच गए थे तथा अस्पताल में ऑक्सीजन गैस वेंटिलेटर तथा इमरजेंसी बेड की स्थिति का जायजा लिया जींद के सीएमओ डॉ मंजीत सिंह तथा उनकी पूरी टीम विधायक के साथ रहे विधायक ने स्थिति का जायजा लेने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जींद की जनता से मेरी अपील है की पैनिक ना हो जींद में प्रदेश सरकार तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। आज ऑक्सीजन गैस की पर्याप्त मात्रा हमारे पास उपलब्ध है तथा करो ना मरीजों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए करोना मरीजों को दवाई उपलब्ध हो उसके लिए एक अलग काउंटर आज स्थापित कर दिया गया है तथा बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है । इसके बाद विधायक ने स्वयं भी वैक्सीन का टीकाकरण करवाया तथा अपने पूरे स्टाफ को भी वैक्सीन का टीकाकरण करवाया, जिसमें उनके निजी सचिव मोहित शर्मा, उनके निजी सुरक्षाकर्मी हेड कांस्टेबल पवन कुमार चालक हैप्पी सिंह तथा कार्यालय में काम करने वाले प्रदीप कुमार, संदीप नहरा शामिल हैं। विधायक ने जनता से अपील की जनता सहयोग करें ज्यादा से ज्यादा घरों में रहें तथा वैक्सीनेशन करवाने का कष्ट करें। इस महामारी के खिलाफ हम जारी जंग में अवश्य जीत हासिल करेंगे।

No comments:

Post a Comment