Breaking

Thursday, April 29, 2021

हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों को दी राहत, दो महीने मुफ्त मिलेगा गेहूं

हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों को दी राहत, दो महीने मुफ्त मिलेगा गेहूं


चंडीगढ़ :  हरियाणा में अंत्योदय अन्न योजना, बीपीएल के परिवारों और अन्य ओपीएच राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून में प्रति सदस्य पांच किलोग्राम गेहूं मुफ्त दिया जाएगा। कोरोना के चलते गरीबों के काम-धंधे प्रभावित होने के कारण केंद्र सरकार की पहल पर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है।

हरियाणा में कुल 27 लाख चार हजार 855 राशनकार्ड हैं। इनमें शामिल एक करोड़ 22 लाख 51 हजार 366 लाभार्थियों को 9690 डिपो के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाता है। इन राशन कार्ड धारकों में एएवाई (गुलाबी कार्ड) राशन कार्डों की संख्या दो लाख 48 हजार 134 हैं जिनमें नौ लाख 98 हजार 340 सदस्य हैं। बीपीएल (पीला कार्ड) के आठ लाख 92 हजार 744 राशन कार्ड हैं जिनमें 41 लाख 546 सदस्य हैं।
इसी तरह ओपीएच (खाकी कार्ड) राशन कार्डों की संख्या 15 लाख 63 हजार 947 है जिसमें 71 लाख 52 हजार 480 सदस्य हैं। पहली मई से उपभोक्ताओं को सभी राशन डिपुओं पर यह गेहूं निशुल्क उपलब्ध होगा।विभाग द्वारा मई, जून और जुलाई में एएवाई और बीपीएल राशनकार्ड धारकों को एक किलोग्राम चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति परिवार और दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर प्रति परिवार प्रतिमास की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा।
इन तीन महीनों में अंबाला, करनाल, रोहतक, हिसार एवं यमुनानगर में एएवाई राशनकार्ड धारकों को 25 किलोग्राम गेहूं पांच रुपये प्रति किलोग्राम और दस किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह बीपीएल एवं ओपीएच कार्डधारकों को तीन किलोग्राम आटा पांच रुपये प्रति किलोग्राम और दो किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा।
वहीं, शेष 17 जिलों भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी, सिरसा एवं सोनीपत में एएवाई राशनकार्ड धारकों को 25 किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से व दस किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी प्रकार बीपीएल एवं ओपीएच कार्डधारकों को तीन किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से और दो किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment