Breaking

Thursday, April 29, 2021

सोनीपत में कोरोना मचा रहा कोहराम, प्रशासनिक इंतजाम जमींदोज

सोनीपत में कोरोना मचा रहा कोहराम, प्रशासनिक इंतजाम जमींदोज

सोनीपत : जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिखाई दे रहा है। कोरोना कोहराम मचा रहा है, वहीं प्रशासनिक इंतजाम जमींदोज होते दिखाई दे रहे हैं। हालात ये हैं कि जिले सबसे बड़े कोविड विशेष अस्पताल में फिलहाल मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। वहां के सभी आक्सीजन बेड और वेंटीलेटर फुल हो चुके हैं। नये संक्रमितों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि प्रशासन की ओर से आंकड़े जारी करने में भी हीला-हवाली की जा रही है। हर ओर आक्सीजन और आक्सीजन बेड की किल्लत से मरीज जूझ रहे हैं।बुधवार को मेमोरियल अस्पताल में सुबह के समय आक्सीजन की न होने की बात सुनकर मरीजों के स्वजनों में हाहाकार मच गया
अस्पताल प्रबंधन आक्सीजन खत्म होने का हवाला देकर मरीजों को डिस्चार्ज करने की बात कहने लगा। इसके बाद मामले की जानकारी स्वजनों ने प्रशासन तक पहुंचाई। काफी जद्दोजहद के बाद अस्पताल में आक्सीजन उपलब्ध हो पाई। बुधवार को जिले में कोरोना की वजह से 2 मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 132 हो गई है। दूसरी ओर बुधवार को 837 नए संक्रमित केस सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28 हजार को पार कर गया है। कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार 428 हो गई है। इसके अलावा बुधवार को 876 मरीजों ने रिकवर भी किया है। जिसके बाद रिकवर करने वाले मरीजों की संख्या 21,129 हो गई है। वहीं दूसरी ओर डेढ़़ महीने बाद एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को एक्टिव केस में 41 मरीजों कमी दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment