Breaking

Wednesday, April 28, 2021

हरियाणा राज्य महिला आयोग में अब सीधी सुनवाई स्थगित

हरियाणा राज्य महिला आयोग में अब सीधी सुनवाई स्थगित

चंडीगढ : कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और चुनौतीपूर्ण माहौल में राज्य महिला आयोग ने भी सीधी सुनवाई बंद कर दी है।राज्य में चल रही महामारी के कारण करोना मामलों की बढ़ती संख्या और इस तथ्य के मद्देनजर हरियाणा राज्य महिला आयोग की ओऱ से इस संबंध में मंगलवार को एक सूचना भी जारी कर दी गई है। आयोग में सीधी डीलिंग और संपर्क पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। आयोग की ओर से जारी आदेशों में आयोग में आए मामलों की सुनवाई तत्काल प्रभाव से रद् कर दी गई है। सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों को भविष्य की तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है और संबंधित पक्षों और अधिकारियों को ईमेल द्वारा सूचनार्थ भेज दिया जाएगा। जिन मामलों में तत्काल, त्वरित आपात सुनवाई की आवश्यकता है, उन सभी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ज़ूम, गूगल प्ले, और अन्य ऑनलाइन मैकेनिज्म के माध्यम से सुना जाएगा l इस संबंध में सभी को सूचना भेज दी गई है। सामान्य जनता, पीड़ित व्यक्ति, शिकायतकर्ता, प्रतिवादी सभी से आयोग की ओऱ से अपील की गई है कि बहुत ज्यादा आवश्यक होने की सूरत में ही महिला आयोग के दफ्तर या परिसर में आएं बल्कि डिजीटली संपर्क करे।

No comments:

Post a Comment