Breaking

Tuesday, April 27, 2021

अभय चौटाला बोले- सरकार की मिलीभगत से दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी चरम पर है

अभय चौटाला बोले- सरकार की मिलीभगत से दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी चरम पर है

चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की तादाद में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है जिसके कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। प्रदेश में हालात कितने नाजुक हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार को रेवाड़ी और गुरुग्राम में ऑक्सीजन नहीं मिलने से 8 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी चरम पर है। आज कोरोना से संक्रमित मरीजों को रेमडेसिविर का इंजेक्शन जिसकी कीमत लगभग 2500 रुपए है वो कालाबाजारी के कारण 40 हजार रुपये में मिल रहा है। मुनाफाखोर सरकार में बैठे लोगों से मिलीभगत कर सरेआम दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी का धंधा कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment