Breaking

Friday, April 30, 2021

तेज तर्रार ऑफिसर भारती अरोड़ा को अंबाला में आईजी की जिम्मेदारी

तेज तर्रार ऑफिसर भारती अरोड़ा को अंबाला में आईजी की जिम्मेदारी

अंबाला : हरियाणा पुलिस की सबसे तेजतर्रार ऑफिसर भारती अरोड़ा अब अंबाला की नई आइजी होंगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार की जगह उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। 11 साल बाद नई जम्मिेदारी के साथ भारती अरोड़ा की अंबाला में वापिसी हुई है। 2010 में भारती अरोड़ा अंबाला में एसपी रह चुकी हैं। अंबाला में एसपी नियुक्त होने से पहले भारती अरोड़ा अंबाला में ही एसपी रेलवे के पद पर तैनात थी। गैंगवार को खत्म करने में निभाई अहम भूमिका 2010 से पहले अंबाला में राकेश बॉबी व निशान सिंह गैंग का बोलबाला था। दोनों में गैंगवार की वजह से निरंतर हत्याओं का दौर चल रहा था। अंबाला की नई कप्तान नियुक्त होते ही भारती अरोड़ा से सबसे पहले इस गैंगवार को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। राकेश बॉबी व उसकी बहन की हत्या के बाद बचे अपराधियों को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया था। अब ज्यादातर अपराधी उस समय जुर्म में संलप्ति आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं। अरोड़ा की ही अगुवाई में पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त करने की मुहिम चली थी। साथ ही जेल बंदियों को अध्यात्म के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करने का आगाज हुआ था। भारती अरोड़ा को पुलिस की बड़ी जम्मिेदारी देने के पीछे गृहमंत्री अनिल विज की अहम भूमिका बताई जा रही है। अंबाला को पूरी तरह से अपराध मुक्त करने के लिए ही भारती अरोड़ा को नई जम्मिेदारी दी गई है। आईजी भारती अरोड़ा ने बताया कि अंबाला को अपराधमुक्त करना उनकी बड़ी जम्मिेदारी होगी। इसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

No comments:

Post a Comment