Breaking

Saturday, May 29, 2021

10 चित्रकार अपनी कला से करेंगे कोविड-19 पर वार

10 चित्रकार अपनी कला से करेंगे कोविड-19 पर वार
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) कोविड-19 महामारी से लोग कैसे बचे इसकी चिंता हर वर्ग कर रहा है इसी दिशा में अखिल भारतीय कला को समर्पित संस्कार भारती हरियाणा जींद इकाई एवं सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आज बाल भवन परिसर में 10 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय चित्रकारों का दल चित्रकारी करेगा जिसमें चंडीगढ़ से विकास रोहिल्ला, प्रिंट मेकर नवीन  टोहाना से, स्वागत राम हांसी से, सुमित कुमार कुरुक्षेत्र, कपिल शर्मा, राजेश गायत्री, मोहित बब्बर, दीपक कौशिक व नितिन जींद के चित्रकार कैनवस पर अपनी अभिव्यक्ति की छटा बिखेर कर कोविड-19 पर रंगो व तूलिका से प्रहार करेंगे कार्यक्रम संयोजक दीपक कौशिक ने बताया कि चित्रकला कार्यशाला में जो चित्र तैयार होंगे उन्हें नागरिक हस्पताल को सौंप दिया जाएगा जिससे लोग इन चित्रों को देखकर कोविड-19  के प्रति जागृत हो सके व इन चित्रों का उद्देश्य पूरा हो सके। सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसायटी इस वर्ष कौशल श्री अवार्ड की घोषणा भी इसी दिन करेगी और पहला कौशल श्री अवार्ड जींद के रंगकर्मी यशुदास एवं बाल कलाकार गीत व पूर्वी को दिया जाएगा। संस्कार भारती के अध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का आयोजन का उद्देश्य लोगों में कॉविड टीकाकरण के प्रति अधिक से अधिक जागृत किया जाए।  चित्रकला कार्यशाला के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम भी रखा गया है। ऐसे आयोजन समाज को प्रेरणा देने वाले होते हैं और जींद शहर का सौभाग्य है कि हमारे पास अंतरराष्ट्रीय स्तर के चित्रकार अपनी कला का उपयोग समाज के चिंतन में करते हैं।

No comments:

Post a Comment