Breaking

Tuesday, May 25, 2021

राष्ट्रिय भूतपूर्व सैनिक संगठन व अन्ना टीम जींद नें जारी किए प्राण- वायु हेल्पलाइन नम्बर

राष्ट्रिय भूतपूर्व सैनिक संगठन व अन्ना टीम जींद नें जारी किए प्राण- वायु हेल्पलाइन नम्बर

जींद :  प्राण-वायु वितरण केंद्र पर राष्ट्रिय भूतपूर्व सैनिक संगठन व अन्ना टीम जींद ने बैठक कर जिले में ऑक्सीजन जरूरतमंदों की मदद करने को ऑक्सीजन हेल्पलाइन नंबर 9991001107 जारी किया व निर्णय लिया कि आम जनता से खाली सिलिंडर या अन्य जरूरत का समान लेने की मुहीम को शरू किया जाएगा।  कोरोना काल की महामारी के कारण ओक्सिजन सिलिंडर या अन्य मेडिकल समान की देशभर मे आपूर्ति नही हो पा रही  इस मुहीम के तहत कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों से खाली सिलिंडर या अन्य उपकरण ले कर अन्ना टीम साथी  प्राण वायु वितरण केंद्र के माद्यम  से उनको  सैनिटाइज करने के बाद अन्य जरूरतमंद लोगो को वितरित करेंगे , ताकि सिमित संसाधनों से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके । वैसे भी कोरोना से ठीक होने के ओक्सिजन सिलिंडर या अन्य समान की कोई जरूरत नही होती लेकिन मार्किट मे वही समान न मिल पाने से कालाबाजारी बढ़ जाती है जिसके कारण वो आम आदमी से दूर हो जाती है।  इस अवसर पर संस्था ने निर्णय लिया कि भूतपूर्व सैनिक या उनके परिजनों के लिए ओक्सिजन भी फ्री होगी व सिलिंडर के लिए भी कोई सिक्योरिटी नही देनी होगी। ज्ञात है कि गत दिनों शहर की समस्या को देखते हुए संस्था ने आम जन को ऑक्सीजन सिलिंडर देने की मुहीम शरू की थी प्राण वायु वितरण केंद्र के सयोजक जिम्मी बिरला ने बताया कि अब तक 25 सिलिंडर जरूरतमंद लोगों को दिए जा चुके हैं ।  हर रोज 5 से 6 नए लोग सिलिंडर लेने को आ रहे हैं, इसलिए शहर की आए दिन बढती मांग को देखते हुए लोगों से अपील की जाएगी कि आप अपने खाली सिलिंडर या अन्य जरूरत का समान जो अब उनके काम का नही है।  संस्था के सफीदों रोड स्थित प्राण- वायु वितरण केंद्र पर जमा करवाए या संस्था के ऑक्सीजन हेल्पलाइन नंबर 9991001107 पर सम्पर्क करें । जिसके बाद संस्था के सदस्य आपके पास से सिलिंडर या अन्य समान को ले जाएगें। इस अवसर पर साथ हैं हितेश हिन्दुस्तानी, बलविंदर अहलवात, सुनील,   सूबेदार  रमेश कौशिक , रामकरण दलाल, जयपाल बरसोला, कपूर सिंह गिल, संजू, विनय, विश्वजीत, आदि मोजूद हैं ।

No comments:

Post a Comment