सफाई कर्मचारियों ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) ताऊ देवीलाल चौक पर सोमवार शाम हुई पुलिसिया पिटाई से क्षुब्ध सफाई कर्मचारी मंगलवार को ज्ञापन देने प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे। तहसीलदार अजय सैनी ने डीसी के नाम यह ज्ञापन हासिल किया।
मंगलवार दोपहर बाद अनेक सफाई कर्मचारी अपने प्रधान बिजेंद्र सिंह की अगुआई में लघु सचिवालय पहुंचे। इन्होंने एक ज्ञापन डीसी के नाम तहसीलदार अजय कुमार सैनी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि संदीप पुत्र धर्मवीर वासी ओम नगर जींद का स्थाई निवासी है। उसे नगर परिषद का सफाई का टेंडर मिला हुआ है, जो सुपरवाइजर के पद पर कूड़ा उठाने का कार्य करता है। सोमवार शाम को ताऊ देवी लाल चौक पर कूड़ा उठा रहे थे, तभी ड्यूटी पर तैनात सुरेंद्र हवलदार व कमल सिंह आए व आते ही गाली गलौज करने लगे। जातिसूचक गालियां देकर बोले आप यहां क्या कर रहे हो। तभी मौके पर सफाई कर्मचारी संदीप अपना पहचान पत्र दिखाने लगे तो उन्होंने डंडों के साथ पिटाई शुरू कर दी, जिसे संदीप को चोट आई। ज्ञापन के साथ एमएलआर कॉपी भी संलग्न की गई है। ज्ञापन में पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की गई है। सफाई कर्मचारियों ने यह चेतावनी भी दी कि तीन दिन में कार्यवाई नहीं हुई तो वे हड़ताल पर चले जायेंगे।
No comments:
Post a Comment