Breaking

Sunday, May 9, 2021

दीपक कौशिक ने कोविड-19 जागरूकता अभियान किया शुरू

दीपक कौशिक ने कोविड-19 जागरूकता अभियान किया शुरू

*गत वर्ष भी जन जागरण अभियान के तहत किए कई आयोजन*
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) कोविड-19 कोरोनावायरस की दूसरी लहर और भी भयानक विकराल रूप लेकर उभरी है हम सबको सावधानियों के साथ इस लड़ाई को हर हाल में जीतना है इसके लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने एक बार फिर कोविड-19 के खिलाफ अपनी तूलिका व रंगों के माध्यम से व्यंग चित्र बनाकर मुहिम की शुरुआत की है जिसमें कोविड-19 का कोरोना अभियान से लेकर वैक्सीन कि हर व्यक्ति को जरूरत पर बल देते हुए 2 गज दूरी मास्क है जरूरी जैसे संदेशों के साथ नए चित्रों की रचना कर सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस के बीच अलख जगा रहे हैं। इससे पूर्व गत वर्ष उन्होंने अपनी कला को हथियार बनाकर जींद शहर की मुख्य सड़कों पर चित्रकारी एवं 700 फुट की लाइव पेंटिंग, हस्ताक्षर अभियान व मास्क वितरण के कई आयोजनों को आम जनमानस के बीच सफलतापूर्वक आयोजित किए एक बार फिर वह अपनी कला के माध्यम से समाजिक चेतना व कोविड-19 के फैलाव को कैसे रोका जा सकता है इस पर चित्रकारी करके आम जनमानस को समझाने के प्रयास में लगे हैं।

No comments:

Post a Comment