Breaking

Friday, May 28, 2021

कम छात्र संख्या वाले बंद स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी, शिक्षा विभाग ने ये शर्त रखी

कम छात्र संख्या वाले बंद स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी, शिक्षा विभाग ने ये शर्त रखी
भिवानी : भिवानी कम छात्रों की वजह से बंद किए गए प्राइमरी स्कूलों के प्रति शिक्षा विभाग ने रहमदिली दिखाई है। शिक्षा विभाग ने कम छात्र संख्या वाले बंद किए गए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल खोले जाने का भरोसा दिलाया है। हालांकि नए पोर्टल पर तभी एप्लीकेशन डाली जा सकेगी। जब जनप्रतिनिधि उक्त स्कूल में निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चे दाखिल करवाए जाने का भरोसा दिलाएंगे। लिखित तौर पर भरोसा दिलाए जाने के बाद ही उक्त पोर्टल पर बंद पड़े स्कूल को फिर से खोले जाने पर विचार होगा। इस बारे में शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी अधिकारियों को दिशा.निर्देश भेज दिए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने जिन स्कूलों में नौ या इससे कम विद्यार्थी दाखिल थे। उन स्कूलों को फिर से खोले जाने की प्रक्रिया शुरू की है। केवल वे ही स्कूल खोले जाएंगे। जिनको जन प्रतिनिधि, ग्राम पंच व पंचायत लिखित तौर पर शिक्षा विभाग को आश्वासन देगी। भेजे गए निर्देशों में कहा गया है कि प्राइमरी स्कूल का मुखिया या फिर मुख्याध्यापक अभिभावकों से बच्चों के दाखिले का पहले विवरण ले और उस बारे में अपनी तरफ से एक पत्र बनाकर शिक्षा विभाग की पोर्टल पर भेजे। उसके बाद ही उस स्कूल को फिर से खोले जाने के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। अनेक स्कूलों को कर दिया था बंद विगत में शिक्षा विभाग ने जिन प्राइमरी व मिडल स्कूलों में नौ बच्चे या इससे कम थे। उन प्राइमरी व मिडल स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए थे। इन स्कूलों के बच्चों को पड़ौस के स्कूल में पंजीकृत करने का भरोसा दिलाया था। साथ ही उन स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों को किसी अन्य स्कूल में स्थानातंरित करने के आदेश दिए थे। जिसके चलते भिवानी जिले के करीब 50 स्कूलों पर बंद होने की तलवार लटकी। अब सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब बंद होने वाले स्कूलों में अगर बच्चों की संख्या बढाई जाएगी तो ये बंद होने से बच जाएंगे।

No comments:

Post a Comment