Breaking

Friday, May 28, 2021

ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 12 हजार की ठगी, केस दर्ज

ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 12 हजार की ठगी, केस दर्ज

जींद : ( आरती शर्मा ) ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने एक युवक से 11 हजार 999 रुपए ठग लिए। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि ठगने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के सुभाष नगर के युवक नरेंद्र कुमार ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 नवम्बर 2020 को वह अपने घर में कंप्यूटर पर कुछ काम कर रहा था। उसी दौरान एक ऑनलाइन वेबसाइट पर घरेलू उत्पादों पर छूट के ऑफर आए हुए थे। उसने वैबसाइट पर विश्वास करते हुए 11 हजार 999 रुपए में एक एलईडी ऑर्डर कर दी। जिसकी पेमैंट उसने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उसी समय कर दी, लेकिन कई
दिन गुजर जाने के बाद भी उसका ऑर्डर नहीं पहुंचा। बाद में जांच करने के बाद पता चला कि वह वैबसाइट फर्जी थी। जांच अधिकारी एसआई यसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि ऐंठने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment