Breaking

Tuesday, May 4, 2021

सब्जियों के गिरे दाम, पास न बनने की वजह से रेहड़ी संचालकों के सामने गहराया आर्थिक संकट

सब्जियों के गिरे दाम, पास न बनने की वजह से रेहड़ी संचालकों के सामने गहराया आर्थिक संकट

सोनीपत : कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद सप्ताह भर का पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जिसके बाद सोनीपत सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में गिरावट आ गई है। मार्केट कमेटी की तरफ से सोनीपत सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम तय किए गए है, परन्तु ग्राहकों की कमी की वजह से सब्जियां खराब होने के भय से विक्रेता कम दामों में सब्जियां बेचने के लिए तैयार है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मार्केट कमेटी ने टमाटर के भाव 15 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किए है, परन्तु रेहड़ी संचालक ग्राहकों की कमी में 10 से 12 रुपये प्रति किलोग्राम में भी सब्जियां बेचने के लिए तैयार है। 
इसी तरह मार्केट कमेटी ने 50 से 55 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से भिंडी का भाव तय किया है। परन्तु रेहड़ी संचालकों ने सोमवार को 30 रुपये में भिंडी बेची। रेहड़ी संचालकों ने बताया कि साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद उम्मीद थी कि सोमवार को ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, परन्तु एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में सुबह अधिक सब्जियां आढ़तियों से खरीद ली, अब ग्राहकों की कमी की वजह से बिक नही रही है। ऐसे में सस्ती सब्जी बेचकर नुकसान से बचने की कोशिश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment