Breaking

Wednesday, June 9, 2021

हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमला वर्मा का निधन

हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमला वर्मा का निधन
यमुनानगर : हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कमला वर्मा का निधन हो गया है। वर्मा पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थी जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद जिले में शोक की लहर फैल गई। शहरवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं ने शोक जाहिर किया है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री डॉ. कमला वर्मा कुछ समय पहले कोरोना की चपेट में आ गई थी । कोरोना को हराने के बाद उनके शरीर पर सूजन आ गई। वहीं चेहरे पर सूजन थी। वे ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी। प्रदेश भाजपा की सबसे पहले बनी अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉक्टर कमला वर्मा भाजपा की पहली महिला प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं । आपातकाल के दौरान वे जेल मेें भी रही । 1977 में वे यमुनानगर से चुनाव जीती थी । तब उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था । वहीं इसके अलावा दो बार उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया । पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे संवाद किया था । हालांकि वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment