पंचकूला के लिए सीएम मनोहर लाल की बड़ी घोषणा
https://twitter.com/cmohry/status/1402154616628813835?s=19
चंड़ीगढ़ ; हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारवार्ता कर अहम घोषणाएं की। इस दौरान उन्होंने पंचकूला मेट्रो पोलिटन डेवलपेंट ऑथोरिटी की घोषणा की। उन्होंने ने कहा पीएमडीए के तहत विकास किया जाएगा। शिक्षा हब के तौर पर भी विकसित किया जाएगा। वहीं पर्यटन के लिहाज से पंचकूला को और विकसित किया जाएगा। सड़कों का जाल बनाया जाएगा एयरपोर्ट को पंचकूला से सीधा जोड़ा जाए इसको लेकर काम किया जा रहा है। इस दौरान ने सीएम ने कहा, पंचकूला के विकास को लेकर नई योजना हमने 2018 में बनानी शुरू की थी आज ट्राइसिटी में मोहाली दूसरे नम्बर पर है अब हम पंचकूला को अब आगे बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने कहा मोरनी को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा । मोरनी के लिए सड़कोंको चौड़ा करके कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। चंडीगड़ के इर्द गिर्द एक रिंग रोड़ बनाने के लिए परियोजना आगे बढ़ रही है जिसे पीडब्ल्यूडी बनाएगी। रेल और हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से पिंजौर के एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है यहां से एयर टैक्सी की व्यवस्था कि जा सके। टाउन कंट्री प्लानिंग की जो योजनाएं पंचकूला के लिए थी उसमें हो शुल्क था वह ज्यादा था अब ई डीसी और एडीसी को लगभग 1 तिहाई कम किया गया है।
No comments:
Post a Comment