बच्ची को टब में बैठाकर फोन पर बात करने लगा पिता, डूबने से मासूम की मौत
जींद : जींद में पिता की जरा सी लापरवाही के चलते 11 माह की मासूम बच्ची की जान चली गई। दरअसल जींद शहर की इंप्लाइज कॉलोनी के रहने वाले विक्रम ने रविवार को अपनी 11 माह की बेटी अर्चना को नहलाने के लिए खाली टब में बैठा दिया, इस दौरान फोन पर किसी का कॉल आया तो वो बात करते हुए घर से बाहर चला गया।
इसी बीच पास वहां खेल रहे 4 साल के बेटे चिराग ने अचानक टब में पानी चला दिया। कुछ देर तक किसी के ना पहुंचने पर वह मासूम उस टब में डूब गई। कुछ देर बाद जब बच्ची की मां रेखा वहां पहुंची तब तक बच्ची की सांसें थम चुकी थी। रेखा के शोर मचाने पर परिवार के बाकी लोग भी वहां पहुंचे और मासूम को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची गई। उसने बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि बच्ची की टब में डूबने से मौत हुई है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment