Breaking

Sunday, June 13, 2021

जिला बाल कल्याण परिषद जींद द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का किया गया आयोजन

जिला बाल कल्याण परिषद जींद द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का किया गया आयोजन
जींद :  हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड चण्डीगढ़ के सौजन्य से जिला बाल कल्याण परिषद जींद द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र जींद ने भारत विकास परिषद् के सहयोग से वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे महिला परामर्शदात्री सोनिया ने वैक्सीन लगवा रहे लोगों को परामर्श दिया और गर्मी की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है इस लिए ज्यादा पानी पीने की सलाह दी और पानी की बोतल वितरित की। इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र से महिला परामर्शदात्री सोनिया व बाल भवन से प्रोग्राम ऑफिसर राज रानी जी, चाइल्ड हेलपलाइन   से परामर्शदात्री बिना रानी, टीम मेंबर परमजीत व सुरेश  मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment