पुलिस कर्मचारियों ने ट्रक चालक काे गले से पकड़कर खींचा, मारपीट की; 4 जवान लाइन हाजिर
सोनीपत : ट्रक चालक से पुलिस की बर्बरता का वीडियो सामने आया है। घटना शनिवार सुबह 10 बजे जाहरी गोल चक्कर के पास की है। जाहरी निवासी सतबीर ने बताया कि जब वह गांव की तरफ जा रहा था तो गोल चक्कर के पास ही ट्रक को साइड में लगा दिया। तभी कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे। एक ट्रक पर चढ़ गया। जबकि, दूसरे ने गला पकड़कर नीचे खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
इसी भीड़ में से किसी ने घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। आरोप है कि पुलिसकर्मी उससे रुपए मांग रहा था। रुपए नहीं देने पर पुलिसकर्मी मारपीट करने लगे। एसपी जश्नदीप रंधावा ने बताया कि इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment