Breaking

Thursday, September 9, 2021

हरियाणा बोर्ड के 53वें स्थापना दिवस पर लिया बड़ा फैसला

हरियाणा बोर्ड के 53वें स्थापना दिवस पर लिया बड़ा फैसला:

प्रदेश में 11 साल बाद इस सत्र से 8वीं के छात्रों की परीक्षाएं बोर्ड लेगा, तैयारी पूरी
भिवानी : 10वीं और 12वीं की तरह अब 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी इस सत्र में बोर्ड की परीक्षाएं देनी होगी। बुधवार काे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बाेर्ड के 53वें स्थापना दिवस पर बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्हाेंने कहा, ‘शिक्षा विभाग से प्राप्त पत्र के अनुसार, आरटीई के नियमों में संशोधन कर बोर्ड की ओर से 8वीं की भी परीक्षाएं ली जाएंगी।’
गौरतलब है कि 10वीं का परिणाम अपेक्षाकृत काफी कम बना हुआ है। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार 8वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू कर रही है। बोर्ड के वाइस चेयरमैन वेदप्रकाश यादव ने कहा, ‘प्राथमिक शिक्षा विभाग ने 2020 में ही पत्र भेज 8वीं की परीक्षा कराने के निर्देश दे दिए थे।
*2009-10 में ली गई थी अंतिम बार बोर्ड परीक्षा*
हरियाणा बोर्ड की अभी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा होती है। राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू होने के बाद 11 साल पहले 8वीं कक्षा का बोर्ड हटा दिया गया था। 2009-10 में आखिरी बार 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुई थीं। 8वीं कक्षा तक कोई बच्चा फेल नहीं करने की नीति से विद्यार्थियों की पढ़ाई का स्तर कम हो गया।

No comments:

Post a Comment