Breaking

Sunday, March 27, 2022

Family ID में कम इनकम दिखाने का अवैध धंधा कर रहे CSC संचालक, फतेहाबाद और जींद में बड़ी कार्रवाई

Family ID में कम इनकम दिखाने का अवैध धंधा कर रहे CSC संचालक, फतेहाबाद और जींद में बड़ी कार्रवाई

 भूना ( फतेहाबाद ) सीएससी संचालक रुपये लेकर परिवार पहचान पत्र में कम इनकम दिखाने का अवैध धंधा कर रहे हैं। ऐसे संचालकों पर फतेहाबाद के भूना शहर और जींद में कार्रवाई की गई है। भूना में पटवार भवन भूना के सामने पुराने बाजार में कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक के खिलाफ हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के लिखित पत्र आदेश के बाद पीपीपी के जिला प्रबंधक फतेहाबाद ने फैमिली आईडी में इनकम डाटा के साथ छेड़छाड़ करने पर धोखाधड़ी, ऑनलाइन गड़बड़ी करने व अन्य अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सेंटर के संचालक भिवानी के झोझूकलां निवासी वीएलई रविंद्र कुमार व जींद के डूमरखां निवासी सुनील कुमार तथा एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है।  एडीसी कार्यालय के पीपीपी जिला प्रबंधक लवकेश कुमार ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर भूना के संचालक रविंद्र कुमार पर आरोप है कि उसने फर्जी तरीके से परिवार पहचान पत्र में इनकम को कम दिखाकर मोटे पैसे वसूल रहा था। इसका भंडाफोड़ होने के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण पंचकूला द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए, क्योंकि आरोपी लोगों के परिवार पहचान पत्र डाटा को अपडेट करते समय इनकम अधिक की जगह कम दिखा कर गलत तरीके से अवैध धंधा कर रहा था। सरकार की कई योजनाओं का कम आमदनी दिखाकर गलत तरीके से फायदा उठा सकते हैं। फैमिली आईडी में आमदनी अधिक दर्ज होने के कारण कई लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि भी मिलनी बंद हो गई, जिसे प्राप्त करने के चक्कर में लोग पीपीपी में आय कम करवा रहे हैं।  टेलीग्राम ग्रुप से हुआ भंडाफोड़ जींद के गांव डूमरखा निवासी सुनील कुमार ने कॉलेज से वजीफा राशि लेने के चक्कर में परिवार पहचान पत्र में इनकम घटाने से संबंधित पोस्ट टेलीग्राम ग्रुप में की थी। इस पर एक व्यक्ति ने पीपीपी में आय घटाने के लिए स्वीकार कर लिया। इसके बाद सुनील ने 800 रुपये देकर फैमिली आईडी में इनकम को कम करवा लिया। एक के बाद एक इस गिरोह के सदस्यों ने दर्जनों की संख्या में परिवार पहचान पत्र से इनकम कम करने का धंधा शुरू कर दिया। कुछ दिनों बाद ही टेलीग्राम गु्रप चैट से भंडाफोड़ हो गया। हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण पंचकूला ने मामले की जांच के लिए जींद व फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में पीपीपी जिला प्रबंधक को जांच करने के निर्देश दिए। कार्यालय ने एक फैमिली आईडी में इनकम घटाने से संबंधित सबूत भी प्राप्त किया। थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक रविंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है।  क्या कहते हैं अधिकारी परिवार पहचान पत्र जिला प्रबंधक लवकेश कुमार ने बताया कि फैमिली आईडी में इनकम को कम दिखा कर अधिक पैसे ऐंठने वाले कॉमन सर्विस सेंटर भूना के संचालक रविंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस जांच में खुलासा होगा कि इन्होंने कितने लोगों से फैमिली आईडी में इनकम कम दिखा कर अवैध तरीके से सरकार के ऑनलाइन पीपीपी पोर्टल में गड़बड़ी की है। इस बारे सीएससी/एनआईसी जिला प्रबंधक शिल्पा रानी ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर भूना के रविंद्र कुमार ने गलत तरीके से दर्जनों की संख्या में परिवार पहचान पत्र में इनकम को घटाया है, जो विभाग की पॉलिसी की अनुपालना हुई है। धोखाधड़ी करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर संचालको के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भूना में फैमिली आईडी डाटा अपडेट की जांच होगी। जींद में सीएससी संचालक गिरफ्तार परिवार पहचान पत्र से संबंधित विवरण से छेडछाड़ करने के मामले में जींद की सिविल लाइन थाना पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक सीएससी संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। हाल ही में परिवार पहचान पत्र को लेकर एक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। जिसके विवरण में आय को कम करने को लेकर 500 से 2000 रुपये लिए जा रहे थे। वह भी सीएससी संचालक द्वारा। जबकि नियमानुसार पीपीपी विवरण में बदलाव के लिए एडीसी कार्यालय को आवेदन किया जाता है जो अप्रूवल के लिए ऊपर भेजा जाता है। बावजूद इसके लोगों ने योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी पीपीपी में सीएससी संचालकों से मिलीभगत कर छेडछाड़ की। यहां तक कि बुढापा पैंशन से संबंधित मापदंडों को लेकर भी सीएससी के माध्यम से पीपीपी विवरण में छेड़छाड की गई। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो इसे गंभीरता से लिया। शनिवार को जिला सूचना नागरिक संसाधन मैनेजर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने न्यू कृष्णा कालोनी निवासी यशवीर को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। यशवीर सीएससी का संचालक है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। डीएसपी जितेंद्र खटकड़ ने बताया कि पीपीपी आईडी के साथ छेडछाड करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि कुछ अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment