Breaking

Monday, March 14, 2022

दुष्यंत चौटाला सदस्यता अभियान के नाम पर पर्ची काटनी छोड़ उचाना के युवाओं को रोजगार देने का काम करें -अनुराग खटकड़

दुष्यंत चौटाला सदस्यता अभियान के नाम पर पर्ची काटनी छोड़ उचाना के युवाओं को रोजगार देने का काम करें -अनुराग खटकड़

उचाना के पिछड़ेपन के जिम्मेदार दुष्यंत चौटाला और बीरेंदर सिंह
जींद : ( संजय कुमार  ) ÷ उचाना विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनुराग खटकड़ ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को अब सदस्यता अभियान की पर्ची काटने की बजाए व अपनी जेब भरने की बजाय उचाना के युवाओं को रोजगार देने के बारे में सोचना चाहिए। ताकि जो उम्मीद क्षेत्र के युवाओं को उनसे थी उस उम्मीद पर वह खरे उतर सके।अनुराग खटकड़ ने कहा कि सदस्यता अभियान के नाम पर पार्टी में मोटा फंड जमा करके गरीब किसान मजदूरों की मेहनत की कमाई को लूटने का काम किया जाएगा। अनुराग खटकड़ ने कहा कि संगठन को मजबूत करने का काम विपक्ष में किया जाता है और जब आप सत्ता पक्ष में हो उस वक्त लोगों के काम करने होते हैं। लेकिन लोगों को गुमराह करके उनको बहकाया जा रहा है। अनुराग खटकड़ ने कहा कि आज उचाना क्षेत्र में बेरोजगारी चरम सीमा पर है यहां से चुने हुए नेता बेरोजगारी दूर करने के बजाए सदस्यता अभियान के नाम पर खून पसीने से कमाई हुए पैसे को लोगों की जेब से निकालने में लगे हुए है। खटकड़ ने कहा कि उचाना की जनता को पिछले 50 साल से वीरेंद्र सिंह के परिवार ने बहकाने का काम किया और अब दुष्यंत चौटाला उनके ही नक्शे कदम पर चले हुए हैं। खटकड़ ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को अब चाहिए कि वह उचाना के नौजवानों को रोजगार देने का काम करें नहीं तो आने वाले समय में युवाओं का भारी विरोध उनको सहन करना पड़ेगा। खटकड़ ने उचाना के लोग आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। दूसरी तरफ बीरेंद्र सिंह व बृजेंद्र सिंह भाजपा पार्टी को छोड़कर अन्य दल में जाने की तैयारी कर रहे हैं। खटकड़ ने कहा कि ऐसे नेताओं को लोगों के हितों की नहीं बल्कि केवल खुद के परिवार की चिंता है।

No comments:

Post a Comment