Breaking

Monday, March 21, 2022

गाेबर और रुपये लेकर सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे नवीन जयहिंद, पुलिस ने बीच रास्ते में रोका

गाेबर और रुपये लेकर सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे नवीन जयहिंद, पुलिस ने बीच रास्ते में रोका 
करनाल : रविवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द अपने समर्थकों के साथ झोटा-बुग्गी लेकर मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने करनाल पहुंचे, पर पुलिस ने उनकी 4 झोटा-बुग्गियों को पहले ही हिरासत में ले लिया। जैसे ही जयहिन्द मुख्यमंत्री को पैसे और गोबर भेंट करने के लिए आगे बढ़े तभी प्रसाशन ने उन्हें बीच रास्ते मे ही रोक लिया। जयहिन्द ने मौके के डिप्टी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन के रूप में पैसे व गोबर के उपले दिए पर प्रसाशन ने लेने से मना कर दिया। लेकिन प्रशासन के दबाब में न आकर जयहिन्द ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखा। रिश्वत मामले में पकड़े गए डीटीपी विक्रम के मामले को लेकर जयहिन्द ने कहा कि पिछले 7 साल से मुख्यमंत्री मनाेहर लाल अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर धृतराष्ट्र बने बैठे थे व करनाल के लोकसभा सांसद की जानकारी में यह करोड़ों का घोटाला हुआ है। इस घोटाले की व आईएएस अधिकारियों और सभी उच्चस्तरीय अधिकारियों की प्रॉपर्टी की जांच होनी चाहिए। जिन गरीब लोगों के घर तोड़े गए हैं उनके घर बनने चाहिए। जयहिन्द ने बताया कि यह कौन बनेगा करोड़पति का खेल चल रहा है। यह घोटाला पिछले 7 साल से मुख्यमंत्री के ग्रह जिले में चल रहा है। जब पिछले एक साल में एक तहसीलदार की प्रॉपर्टी 100 करोड़ हो सकती है तो एक लोकसभा सांसद की कितनी होगी, एक डीसी की कितनी होगी व वहां के विधायक की कितनी हेगी। साथ ही जयहिन्द ने बताया कि ये सब छोटी मछली हैं जो बड़े-बड़े मगरमछ हैं उन्हें पकड़ना बहुत जरूरी है। जयहिन्द ने कहा कि जांच में सामने आए सभी आरोपियों के नाम सार्वजनिक होने चाहिए, उनके नार्को टेस्ट होने चाहिए, हाईकोर्ट व सीबीआई में इस मामले की जांच होनी चाहिए। करनाल में जिनके घर इस वजह से तोड़े गए हैं उन गरीब लोगों के घर बनने चाहिए। जयहिन्द ने कहा कि विजिलेंस की जांच पड़ताल में यह सामने आया है कि तहसीलदार अकेला ही रिश्वत नहीं खाता था। बड़े साहब से लेकर छोटे साहब तक पैसों का लेन-देन होता था।

No comments:

Post a Comment