Breaking

Friday, March 4, 2022

जींद में पार्किंग बनाने, नरवाना में सर्विस रोड बनाने का आदेश, एनएचएआई अफसरों को फटकार

जींद में पार्किंग बनाने, नरवाना में सर्विस रोड बनाने का आदेश, एनएचएआई अफसरों को फटकार

जींद डीसी डॉ. मनोज कुमार ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

अधिकारी सडक़ों पर सांकेतिक चिन्ह लगवाना करें सुनिश्चित
जींद : ( संजय कुमार) ÷ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई के अधिकारी केवल सडक़ निर्माण की औपचारिकता तक ही सीमित न रहकर मार्ग पर होने वाली दूर्घटनाओं से बचने के लिए जरूरत अनुसार सांकेतिक चिन्हों को लगाएं ताकि दुर्घटनाओंं पर अंकु श लगाया जा सके । यह निर्देश उपायुक्त ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति से जुड़े अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोन्धित करते हुए दिए ।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि अक्सर राष्ट्रीय राजमार्गो पर टोलटैक्स देकर चलने वाले वाहन चालकों के मन में यह विश्वास होता है कि  इस सडक़ पर दूर्घटना होने का अंदेशा न के बराबर है और सडक़ पर गड्डे होने व सांकेतिक चिन्हों की कमी आदि होने की वहज से वाहन निर्धारित गति पर चलते हुए भी दूर्घटनाग्रस्त हो जाते है। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि  वाहन चालकों से कम्पनी द्वारा जो टोल टैक्स लिया जाता उसको लेकर कम्पनी द्वारा दी जा रही सुविधाओं दी जा रही है अथवा नियम बनाए गए है, उनकी एक कॉपी सम्बन्धित एसडीएम को भिजवाना सुनिश्चित करें। जिले में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समुचित उपाए किए जाए साथ ही चिहिन्त स्थानों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करवाई जाएं और रेलिंग, साईन बोर्ड तथा स्पीड ब्रेकर भी बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहर में यातायात व्यवस्था सुगम हो, इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरपरिषद के ईओ को निर्देश दिए कि वे सडक़ के किनारे रेहड़ी लगाने वाले व्यक्तियों के लिए अलग से स्थान चिन्हित करें, अगर फिर भी कोई व्यक्ति आदेशों की उल्लघंना करता है तो उसका चालान करना सुनिश्चित करें ताकि यातयात की व्यवस्था सुगम हो सके।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी सडक़ पर गड्डे है उनकी रिपोर्ट जल्द भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि सडक़ों को दुरूस्त करवाया जा सके। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नरवाना में लघु सचिवालय के सामने सर्विस रोड़ बनाए जाए और नरवाना में कैथल से नरवाना व नरवाना से हिसार रोड़ पर आने - जाने वाले वाहनों को गलत साईड से जाना पड़ता है, इन दोनों सडक़ों को सुगम बनाने के लिए अधिकारी ठोस कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके।
उपायुक्त डॉ.मनोज कुमार ने कहा कि शहर में जगह चिन्हित कर पार्किंग व्यवस्था बनवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए उपायुक्त ने जींद एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने के आदेश भी दिए । उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए बिजली के पोल लगाने से पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से तालमेल अवश्य कर लें ताकि सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही में परेशानी ना हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ सडक़ सुरक्षा बारे जो मीटिंग हुई थी उसमें मुख्यमंत्री द्वारा जो निर्देश जारी किए गए थे उनको त्वरित आधार पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी वाहन चालक शहर में बिना पार्किंग के सडक़ पर वाहन खड़ा करता है तो उसका चालान करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारनिया ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय- समय पर चालकों को यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए जागरूक करते रहे और गलत दिशा में चलने वाले, शीट बैल्ट का प्रयोग न करने वाले, वाहन को चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करने वाले ऐसे वाहनों का चालान करना सुनिश्चित करें ताकि वाहन दुर्घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में अवैध पार्किंग के  वाहन खड़े करने वाले चालकों को समझाएं अगर फिर भी चालक अवेहलना करता है तो उसका चालान करना सुनिश्चित करें ताकि शहर में यातायात सुगम बना रहे। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और सडक़ों पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपाय को साझा करने का कार्य ट्रैफिक पुलिस का होता है। ट्रैफिक पुलिस सडक़ पर लगातार नियमो का पालन करने के साथ गाडय़िों को दिशा निर्देश देता है। इस अवसर पर जींद के एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश, जिला नगर आयुक्त  मेजर गायत्री अहलावत, उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, आरटीए प्रतिक हुड्डा, नगराधीश अमित कुमार, नरवाना के एसडीएम सुरेन्द्र कुमार, जिला परिषद के सीईओ डॉ. किरण सिंह, एमडी शुगर मिल प्रवीण कुमार,जीएम रोड़वेज गुलाब सिंह, डीएसपी धर्मबीर खर्ब , डीएसपी जितेन्द्र खटकड़ समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment