Breaking

Wednesday, March 9, 2022

गांव मालसरी खेडा व बागडू खुर्द में अवैध खनन कर रही दो गाड़ियां सीज

गांव मालसरी खेडा व बागडू खुर्द में अवैध खनन कर रही दो गाड़ियां सीज
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सफीदों उपमंडल के गांव मालसरी खेडा व बागडू खुर्द में शिकायत के आधार पर एसडीएम ने अवैध खनन करते हुए दो गाड़ियों को पकड़ कर सीज कर दिया गया और अवैध खनन करने वालों को नोटिस जारी किया। एसडीएम आईएएस डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि उनके कार्यालय में एक शिकायत अवैध खनन के बारे दी गई थी जिसपर कार्यवाही करते हुए बागडू खुर्द में खनन विभाग के साथ निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान सीडीएस इन्फ्रा कंपनी द्वारा 5 कनाल क्षेत्र में चार फूट तक की गहराई तक अवैध खनन करते हुए पाया गया। उक्त स्थान पर दो अन्य ठेकेदारों की मशीन भी काम कर रही थी जिनके पास खनन विभाग की परमिशन थी। अवैध खनन करने पर सीडीएस इन्फ्रा को नोटिस दिया गया है। गांव मालसरी खेडा में खनन विभाग की परमिश के बिना अवैध खनन किया जा रहा था। मौके पर एक पोक्लेन मशीन द्वारा खुदाई कर ट्रक में मिट्टी भरी जा रही थी। जांच में सामने आया कि खनन प्रशासन की परमिशन के बिना किया जा रहा था। अवैध खनन होना पाया जाने पर पोक्लेन मशीन एवं ट्रक को सीज कर पिल्लूखेड़ा थाने में भेज दिया गया। एसडीएम डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि बिना परमिशन के खनन करना अवैध है जिसके खिलाफ समय समय पर कार्यवाही जारी रहती है। गांव मालसरी खेडा व बागडू खुर्द में शिकायत के आधार पर निरिक्षण किया गया था। अवैध खनन की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment