Breaking

Monday, March 21, 2022

अन्नु कादियान की फिल्म सिटी तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, डीटीपी पर गंभीर आरोप

अन्नु कादियान की फिल्म सिटी तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, डीटीपी पर गंभीर आरोप
 सोनीपत :  रोहट में हरियाणवी सिंगर अन्नु कादियान की फिल्म सिटी के भवन को तोड़ने का मामला तूल पकड़ने लगा है। महिला सिंगर ने डीटीपी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकारवार्ता के दौरान अन्नु कादियान ने साफ कहा कि बगैर कोई नोटिस दिए ही उनकी फिल्म सिटी पर कार्रवाई की गई। यहां तक कि मौके पर अधिकारियों ने बेहद बुरा व्यवहार किया। 3 दिन पहले ही गांव रोहट में बनी फिल्म सिटी को राजस्व विभाग की जमीन में बिना अनुमति के निर्मित बताते हुए जिला योजनाकार ने जेसीबी से भवन को ध्वस्त करवा दिया था। डीटीपी का तर्क था कि फिल्म सिटी का निमार्ण अवैध रूप से किया गया है, इसीलिए इस पर कार्रवाई की गई है। रोहट में फिल्म सिटी के टूटे ढांचे में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणवी सिंगर अन्नु कादियान ने कहा कि उन्हें प्रशासन या डीटीपी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला।  गत 16 मार्च को सुबह के समय अचानक डीटीपी की टीम पुलिस बल व जेसीबी के साथ रोहट में उनकी फिल्म सिटी में आ धमकी और बिना कोई कारण बताए सीधे फिल्म सीटी के कमरों की छतों व दीवारों को तोड़ना शुरू कर दिया। अन्नु ने बताया कि उसने विरोध किया तो मौके पर पहुुंचे अधिकारी ने उनका फोन छीन लिया। किसी का फोन लेकर उसने डीसी से फोन पर बात की तो डीसी ने बताया कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। अन्नु ने आरोप लगाया कि मौके पर तैनात अधिकारी ने बताया कि उन्हें फिल्म सिटी की आखिरी ईंट तक उखाड़ने के आदेश हैं। यहां तक कि उसके साथ भी बुरा व्यवहार किया गया। उसने बताया कि हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कलाकारों को प्रोत्साहन देने का काम शुरू किया था, जिस पर अपनी जीवनभर की कमाई लगा दी थी। ऐसे में अब जबकि फिल्म सिटी के साथ ही उनके सपने को भी तोड़ दिया गया है तो उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है। उन्होंने सरकार से पूरे मामले की जांच की मांग की है।

No comments:

Post a Comment