Breaking

Showing posts with label public news. Show all posts
Showing posts with label public news. Show all posts

Thursday, April 7, 2022

April 07, 2022

CNG के दाम ढाई रुपए प्रति किलो बढ़े: दिल्ली-गाजियाबाद से मेरठ-मुजफ्फरनगर तक महंगी हुई CNG, 8 महीने में 20 रुपए की बढ़ोतरी

CNG के दाम ढाई रुपए प्रति किलो बढ़े: दिल्ली-गाजियाबाद से मेरठ-मुजफ्फरनगर तक महंगी हुई CNG, 8 महीने में 20 रुपए की बढ़ोतरी
नई दिल्ली :  बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों पर गुरुवार को ब्रेक लगा लेकिन सीएनजी के दाम बढ़ने नहीं रुके। गुरुवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये का इजाफा किया। IGL ने दिल्ली में अब CNG की कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है। वहीं, गाज़ियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। गुरुग्राम में कीमत 77.44 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
*अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतें?*

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 76.34 रुपये प्रति किग्रा
रेवाड़ी- 79.57 रुपये प्रति किग्रा
करनाल और कैथल- 77.77 रुपये प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 80.90 रुपये प्रति किग्रा
अजमेर, पाली और राजसमंद- 79.38 रुपये प्रति किग्रा
अगर ध्यान दें तो इन शहरों में अभी सबसे सस्ती सीएनजी दिल्ली में है जबकि सबसे ज्यादा महंगी सीएनजी कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस महीने इससे पहले भी कीमतों में वृद्धि की गई थी। ऐसे में मार्च महीने में सीएनजी की कीमतों में कुल 9.1 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।
April 07, 2022

राम रहीम की फरलो मामले में HC में सुनवाई:आज होगा फैसला; पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मिली फरलो को आजाद उम्मीदवार ने दी है चुनौती

राम रहीम की फरलो मामले में HC में सुनवाई:आज होगा फैसला; पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मिली फरलो को आजाद उम्मीदवार ने दी है चुनौती
चंडीगढ़ : पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले डेरा मुखी राम रहीम को फरलो देने के मामले में हाईकोर्ट आज अपना फैसला देगी। डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह की फरलो को परमजीत सिंह सहोली नामक आजाद उम्मीदवार ने चुनौती दी थी। वह पंजाब विधानसभा चुनाव में खड़ा हुआ था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गत 25 फरवरी को मामले में बहस पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस राज मोहन सिंह की बैंच से आज फैसला आना है।


गुरमीत राम रहीम की फरलो गत 27 फरवरी को समाप्त हो गई थी। 7 फरवरी को 21 दिन की फरलो दी गई थी। पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को थे। उसके बाद उसे फिर से रोहतक की सुनारिया जेल में भेज दिया गया था। वह गुरुग्राम के नामचर्चा घर में फरलो के दौरान ठहरा हुआ था। गौरतलब है कि 2 हत्याओं और साध्वियों से दुष्कर्म मामले में व रणजीत सिंह हत्याकांड में डेरा प्रमुख सजा काट रहा है।

*इस आधार पर फरलो रद्द करने की मांग उठाई थी*

पटियाला निवासी सहोली ने गुरमीत राम रहीम की फरलो को चुनौती देते हुए कहा था कि डेरा प्रमुख हार्डकोर क्रिमिनल है। उसने फरलो के लिए न्यूनतम जेल अवधि पूरी नहीं की। हालांकि हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में साफ कर दिया था कि डेरा प्रमुख हार्डकोर क्रिमिनल नहीं है। साथ ही उसने जेल में फरलो के लिए न्यूनतम जेल अवधि भी पूरी कर ली थी। उसके जेल रिकॉर्ड को देखते हुए ही नियमों के तहत फरलो दी गई थी। सरकार की तरफ से रोहतक की डिस्ट्रिक्ट जेल के सुपरिंटेंडेंट सुनील सांगवान का हलफनामा कोर्ट में पेश किया गया था।

*कानून के तहत ही दी गई थी फरलो*

सरकार ने जवाब में कहा था कि दुष्कर्म मामले में गुरमीत राम रहीम 7 फरवरी 2022 तक 6 साल, 1 महीना और 9 दिन की सजा काट चुका है। वहीं दोनों हत्याएं उसने खुद नहीं की थी, बल्कि साजिश में शामिल था। ऐसे में वह हार्डकोर क्रिमिनल की श्रेणी में नहीं आता। 7 फरवरी को हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स (टेंपरेरी रिलीज) एक्ट की धारा 5ए के तहत यह फरलो दी गई थी। सरकार ने कहा था कि याचिका सियासी विचारों के तहत दायर की गई है, क्योंकि याची पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रहा है। बिना किसी आधार के यह याचिका दायर की गई।

Sunday, March 27, 2022

March 27, 2022

सिरसा पुलिस लाइन में भीषण आग:मालखाने में खड़ी 30 गाड़ियां जली; पुलिस अधिकारियों ने घटना पर साधी चुप्पी, फिलहाल शॉर्ट सर्किट को बताया वजह

सिरसा पुलिस लाइन में भीषण आग:मालखाने में खड़ी 30 गाड़ियां जली; पुलिस अधिकारियों ने घटना पर साधी चुप्पी, फिलहाल शॉर्ट सर्किट को बताया वजह
सिरसा : सिरसा में शनिवार को पुलिस लाइन के मालखाने में आग लग गई। आग कुछ देर में ही भड़क गई और यहां खड़ी 25 से 30 गाड़ियों को चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

*वज्र से नहीं बुझी आग*

जानकारी के अनुसार सिरसा में पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त की गई गाड़ियों को पुलिस लाइन में खड़ा किया जाता है। शनिवार दोपहर बाद यहां मालखाने में खड़ी गाड़ियों के पास अचानक से आग लग गई। कुछ देर में ही आग ने गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने वहां अपने वज्र वाहन से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग कंट्रोल में आने की बजाय और ज्यादा भड़क गई। इससे पूरी पुलिस लाइन में अफरा तफरी मच गई। आग के कारण यहां खड़ी गाड़ियां धूं धूं कर जलने लगी।

*सिरसा पुलिस लाइन में आग से धूं धूं कर जलती गाड़ियां।*

*पुलिस ने साधी चुप्पी*

आग को बढ़ता देख कर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक 25 से 30 गाड़ियों में आग लग चुकी थी। ये गाड़ियां बुरी तरह से जल गई हैं। आग की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों से आग लगने की वजह पूछी तो कोई भी अधिकारी कैमरे पर नहीं आया।
*आग के कारणों का खुलासा नहीं*

फायर ब्रिगेड के फायरमैन जगदीश कुमार ने बताया की हमें सूचना मिली थी की पुलिस लाइन में आग लग गई है। जिसके बाद तुरंत प्रभाव में फायर ब्रिगेड से 2 गाड़ियां पुलिस लाइन पहुंची हैं। उन्होंने बताया की आग पर काबू तो पा लिया गया है लेकिन करीब 25 से 30 गाड़ियां जल गई हैं। उन्होंने बताया की आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन मुख्य वजह अभी सामने नही आई है।
March 27, 2022

हरियाणा में 28 और 29 मार्च को नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, जानिए कारण

हरियाणा में 28 और 29 मार्च को नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, जानिए कारण
चंडीगढ़ :  हरियाणा में 28-29 मार्च को रोडवेज बसों का चक्का जाम किया जाएगा। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश ग्रेवाल, इन्द्र सिंह बधाना, दलबीर किरमारा, वीरेंद्र सिगरोहा, सरबत सिंह पूनिया, जयबीर घणघस, विनोद शर्मा, दिनेश हुड्डा, कृष्ण कादियान, रमेश श्योकन्द, आजाद गिल, सुरेंद्र सिंह, विरेन्द्र लोहिया, जयभगवान कादियान, प्रताप भनवाला, सुखविंदर बयाना, अमित महाराणा, अजमेर सिंह ने प्रदेश के डिपूओ का दौरा करने के बाद बताया 28-29 मार्च को ऐतिहासिक हड़ताल होगी। उन्होंने कहा कि सांझा मोर्चा की चार टीमें प्रदेश का दौरा कर हड़ताल की तैयारी पूर्ण कर चुकी है। मोर्चा नेताओं ने कहा सरकार की कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के प्रति कर्मचारियों में भारी गुस्सा है तथा हड़ताल के प्रति भारी जोश है। कर्मचारी नेताओं ने कहा हरियाणा रोडवेज में पहली बार निजीकरण के विरोध में विभाग को बचाने के लिए व अपनी मांगों व अधिकारों की रक्षा के लिए विभाग की 10 यूनियनों की ऐतिहासिक व अभूतपूर्व एकता बनीं है। उन्होंने कहा हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले बनी व्यापक एकता सरकार एवं सरकार की सहायता करने वाले कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है। एक तरफ तो कुछ लोग हड़ताल में शामिल नहीं होने की बात कह रहे हैं,उसी बयान में वही लोग कर्मचारियों की लम्बित मांगें सरकार द्वारा लागू नहीं करने की दुहाई दे रहे हैं। 
*ऐसे लोगों से रोडवेज कर्मचारी पुछ रहे हैं, क्या हड़ताल व आंदोलन का विरोध करने से मांगें लागू होगी या एकजुट आंदोलन करने से?*

  उन्होंने कहा सरकार द्वारा फुट डालो राज करो की नीति से कर्मचारी सचेत रहे। मोर्चा से बहार कुछ संगठनों से बार-बार लिखीत में पत्र डालकर वह मीटिंग में बुलाकर "हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा" में शामिल होने की अपील कर चुके हैं। सांझा मोर्चा नेताओं ने एक बार फिर मोर्चा से बहार कुछ संगठनों से कर्मचारियों के हित में मोर्चा में शामिल होकर हड़ताल सफल बनाने की मार्मिक अपील की। उन्होंने कहा निजीकरण पर रोक लगाने, विभाग में 10 हजार सरकारी बसें शामिल करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, परिचालक व लिपिक का वेतनमान 35400 करने,1992 से 2003 के मध्य लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, 2016 भर्ती चालकों व कर्मशाला में कार्यरत कर्मचारियों को पक्का होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार 2016 भर्ती चालकों व कर्मशाला के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाय हरियाणा कोशल रोजगार निगम के अधिन कर रही है, जिसका सांझा मोर्चा डटकर विरोध करेगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा सभी यूनियनों ने सर्व सम्मति से फैसला लिया मोर्चा में शामिल सभी यूनियनों के जो पदाधिकारी व कार्यकर्ता हड़ताल में शामिल नहीं होंगे तो उन्हें यूनियन से बर्खास्त किया जाएगा।

Saturday, March 26, 2022

March 26, 2022

AAP सरकार की सख्ती से तंग डॉक्टर ने नौकरी छोड़ी:​​​​​​​बोलीं- पहले सिस्टम सुधारते, फिर सख्ती करते; दूसरे डॉक्टरों के साथ व्यवहार देखकर मैं डर गई

AAP सरकार की सख्ती से तंग डॉक्टर ने नौकरी छोड़ी:​​​​​​​बोलीं- पहले सिस्टम सुधारते, फिर सख्ती करते; दूसरे डॉक्टरों के साथ व्यवहार देखकर मैं डर गई
चंडीगढ़/अमृतसर : पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की सख्ती से सहमी सरकारी डॉक्टर ने नौकरी ही छोड़ दी। फतेहगढ़ चूड़ियां में तैनात गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. प्रज्ञा खनूजा ने विभाग से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले सिस्टम सुधारना चाहिए था। हमें दवाईयां और सुविधाएं देते। इसके बाद सख्ती करते। उन्होंने कहा कि दूसरे डॉक्टरों के साथ कुछ लोगों का व्यवहार देख मैं डर गई थी। इसलिए मैंने यह कदम उठाया।

*मेरी छोटी बेटियां, दहशत पैदा कर दी गई*

डॉ. प्रज्ञा खनूजा ने कहा कि मेरी 2 बेटियां छोटी हैं। कोरोना के बाद स्कूल वालों ने वैन बंद कर दी है। बच्चों को पिक एंड ड्रॉप करना मुश्किल हो गया था। मेरे पास कोई आदमी नहीं था। नई सरकार बनने के बाद 11 मार्च से चिटि्ठयां आ गई कि सुबह 8 बजे अस्पताल पहुंचो। 2 बजे से पहले जाना नहीं है। उसमें मुझे मुश्किल यह आ रही थी कि बच्चों को छोड़ने और ले जाना होता है। ऐसे में किसी वक्त देरी भी हो जाती थी। ऐसे में मुझे भी मुश्किल होगी। इसलिए मैंने नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया।
*पहले डॉक्टर की दिक्कत तो पूछ लेते*

मैं सरकार से भी कहना चाहती हूं कि अरविंद केजरीवाल अच्छे मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में काफी सुधार किया। मेरी विनती थी कि सरकार ने आते ही चिटि्ठयां निकालनी शुरू कर दी। किसी के साथ ऊंचा नहीं बोलना। मरीज को रेफर नहीं कर सकते। दवाईयां बाहर से नहीं लिखनी। यह करने से पहले हमें भी तो मिलते। सीधे मरीजों को कहना कि हमें शिकायत करो, पहले डॉक्टर की दिक्कत तो सुनते।

*सुविधा उपलब्ध करवाते और फिर प्रैशर बनाते*

पहले हमें दवाई और सुविधाएं उपलब्ध करवाते, फिर तो प्रैशर समझ आता। यह तो सीधे ही आदेश दे दिए गए। मेरे साथ कुछ नहीं हुआ लेकिन दूसरे डॉक्टर को कहा गया कि यहां से बदल देंगे। मैंने 7-8 साल से काम कर रही हूं। अंदर से टेस्ट और दवाएं लिखी। पहले सिस्टम की कमियां दूर कर फिर इस तरह के आदेश देने चाहिए थे। मैं टीचरों और डॉक्टरों के साथ हुए व्यवहार से डर गई। कोई मेरे खिलाफ आरोप लगा दे। मेरे छोटे बच्चे भी हैं, इसलिए मैं नौकरी छोड़ रही हूं।

*SMO बोले- निजी और घरेलू कारणों की वजह से छोड़ी नौकरी*

इस मामले में SMO डॉ. लखविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने निजी और घरेलू कारणों से इस्तीफा दिया है। इस बारे में विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है। डॉक्टरों की कमी के बारे में भी विभाग को लिखकर भेज दिया है।

Friday, March 25, 2022

March 25, 2022

बाल शोषण रोकने के लिए धन की नहीं, ज्ञान समझ और सहानुभूति की जरूरत है : अनिल मलिक

बाल शोषण रोकने के लिए धन की नहीं, ज्ञान समझ और सहानुभूति की जरूरत है : अनिल मलिक
जींद : गांव डाहोला स्थित न्यू प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आज हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्यस्तरीय परियोजना बाल सलाह परामर्श एवं कल्याण केंद्रों की स्थापना के अंतर्गत जिला जींद के 55वें तथा राज्य स्तरीय 133वें मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र की स्थापना जिला वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी, अनिल मलिक द्वारा की गई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जितना अधिक बाल शोषण हो रहा है इस बात पर विश्वास करने वालों की संख्या उतनी ही कम है। वास्तविकता का अहसास सिर्फ हमारे बच्चे दिला सकते हैं जरूरत है उनके साथ कुंठा रहित वातावरण में संवाद करने की अगर माता-पिता मित्रवत वातावरण प्रदान करें तो सच सामने होगा, उम्मीद जागेगी, रोकथाम के बेहतर उपाय किए जा सकेंगे। बाल शोषण रोकने के लिए धन की नहीं, ज्ञान समझ और सहानुभूति की जरूरत है। पालन- पोषण के तरीकों में सावधानियां बरतनी होंगी साधारण ज्ञान को विकसित करना होगा। बच्चों की आजादी को सीमित नहीं करना है बल्कि बाल्यावस्था से ही उनकी सही और गलत की समझ विकसित करनी होगी सोशल मीडिया की बेहतर समझ जरूरी है। यह परवा ना करें कि लोग क्या कहेंगे, समझे कि सही और गलत क्या है। जीवन आपका है बच्चे भी हमारी संपत्ति हैं बच्चों के लिए बेहतर अवसर निर्मित करें तथा समझे कि अवसर बार-बार दरवाजा नहीं खटखटाते सही से समझें,विचारे, तत्पश्चात उचित निर्णय लें और अपनी भूमिका सही से निभाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल लाजवंती ढिल्लो ने कहा कि समय बदल रहा है शिक्षा के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य बढ़ाना होगा बच्चों में बेहतर समझ पैदा करनी होगी l कार्यक्रम अधिकारी मलकीत सिंह ने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जागरूकता बढ़ाएं तथा आवश्यकता अनुसार कॉल करें। परीक्षा की बेहतर से तैयारी करें तथा पूर्ण आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतर जाएं। परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि बच्चे माता-पिता के साथ मन की बातें साझा करें आसपास के वर्तमान के प्रति सचेत रहें। कार्यक्रम के दौरान विशेष उपस्थिति दीपक विधान आजीवन सदस्य प्रदीप शर्मा इत्यादि की रही।
March 25, 2022

ट्रेन की चपेट में आने से मोर की मौत, तिरंगे में लपेटकर दफनाया, सम्मान में 40 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी

 ट्रेन की चपेट में आने से मोर की मौत, तिरंगे में लपेटकर दफनाया, सम्मान में 40 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी
 रोहतक :  हरियाणा के रोहतक जिले में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। रोहतक के रेलवे स्टेशन पर जब इसका पता चला तो राजकीय सम्मान  के साथ मोर को अंतिम विदाई देने की तैयारी की गई। हालांकि इस अंतिम विदाई के लिए मोर के सम्मान में 40 मिनट तक मालगाड़ी भी स्टेशन पर वहीं रुकी रही और राष्ट्रीय पक्षी मोर को तिरंगे झंडे में लपेट कर एक शहीद सैनिक की तरह अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान मौके पर भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा। जानकारी के अनुसार रोहतक के रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में अचानक एक मोर आ गया। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने जब रेलगाड़ी के पास जाकर देखा तो मोर मालगाड़ी के आगे फंसा हुआ था और उसकी मौत भी हो चुकी थी।  राजकीय सम्मान के साथ किया गया मोर का अंतिम संस्कार। शव पर फूल भी डाले गए राष्ट्रीय पक्षी होने के नाते उसे सम्मान भी दिया जाना था। इसके बाद ट्रेन के चालक स्टेशन मास्टर व जीआरपी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मोर के शव को बकायदा सम्मान के साथ स्टेचर पर रखा और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ एक शहीद सैनिक की तरह अंतिम विदाई दी गई, और उसे वहां दफना दिया गया। मोर के शव पर फूल भी डाले गए। इस दौरान 40 मिनट तक मालगाड़ी भी मोर के सम्मान में रोहतक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। माेर के शव को तिरंगे में लपेटकर ले जाते रेलवे कर्मी और पुलिस कर्मी। अगले हिस्से में फंसा था मोर रेलगाड़ी के ड्राइवर की सूचना के अधार पर घटना की जानकारी मिल थी। जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेलगाड़ी के अगले हिस्से से मोर को बाहर निकाला। इस दौरान रेलगाड़ी भी करीब 40 मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ी रही। मोर का राट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। - नरेंद्र सिंह, एसएचओ, जीआरपी
March 25, 2022

बिजली चोरी की सूचना दो और इनाम पाओ, निगम ने शुरू की यह योजना

बिजली चोरी की सूचना दो और इनाम पाओ, निगम ने शुरू की यह योजना
जींद : बिजली निगम ने बिजली चोरों पर शिकंजा कसते हुए एक्स, वाई, जेड स्कीम लांच की है। जिसमें निगम को बिजली चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को र्बैंक खाते के माध्यम से पुरस्कार दिया जाएगा। बिजली निगम नगूरां के एसडीओ राहुल ने बताया कि निगम प्रशासन ने गर्मी के सीजन तथा निगम के बढते लोस को देखते हुए एक्स, वाई, जेड स्कीम लांच की है। इस स्कीम के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पोर्टल के माध्यम से चोरी वाली जगह की लोकेशन निगम को भेजकर बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति का पता बता सकता है। इसके लिए निगम चोरी पकड़वाने वाले व्यक्ति को बैंक खाते के माध्यम से प्रति चोरी दो हजार रूपये के पुरस्कार के अलावा बिजली चोरी की कुल राशि का 10 प्रतिशत दिया जाएगा। निगम ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001801011 के अलावा वहाटसअप नंबर 7027008325 जारी करते हुए डीएचबीवीएन ऑनलाइन पोर्टल की साइट जारी की है। निगम एसडीओ ने बताया कि बड़ी चोरी पकड़वाने के लिए व्यक्ति को पोर्टल पर बैंक खाते के अलावा पेन नंबर भरना होगा। उन्होंने कहा कि लोग मीटर से पहले केबल में कट करके, सीधे कुंडी कनेक्शन के अलावा मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते हैं। इसके लिए निगम द्वारा जेई के नेतृत्व में टीमों का गठन किया हुआ है। टीम द्वारा जहां लाइन लोस ज्यादा उन जगहों पर छापेमारी कर बिजली चोरी कर रहे लोगों को पकड़ा जाता है। स्कीम के माध्यम से कोई भी व्यक्ति निगम द्वारा जारी नंबरों पर बिजली चोरों के बारे में जानकारी देकर पुरस्कार की राशि ले सकता है।

Thursday, March 24, 2022

March 24, 2022

सीएम के आश्वासन पर भी पुराने वाहन वैध नहीं

दोहरे आदेशों-निर्देशों का असमंजस:

सीएम के आश्वासन पर भी पुराने वाहन वैध नहीं,

 पुलिस कर रही चालान... क्योंकि सरकार के लिखित आदेश नहीं

जिले में 175 पुराने वाहन जब्त किए जा चुके
रेवाड़ी : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन सीएम मनोहर लाल खट्‌टर के आश्वासन के बावजूद वैध नहीं है। रेवाड़ी भी एनसीआर में शामिल हैं। यहां पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों को अवैध मानते हुए कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का तर्क है कि राज्य सरकार की ओर से इन वाहनों को छूट दिए जाने को लेकर उनके पास किसी तरह की लिखित निर्देश नहीं है। इसलिए ये वाहन इंपाउंड किए जाते रहेंगे। अभी तक करीब 175 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। इधर, सरल केंद्र स्थिति रजिस्ट्रेशन ब्रांच से भी वाहनों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी की जा रही है।

लोग दूसरे राज्यों में वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए इस एनओसी की डिमांड कर रहे हैं। तमाम बातों पर गौर करें तो अभी तक वाहन मालिकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सीएम ने मौखिक बयान तो दिया, मगर इस बारे में परिवहन विभाग की ओर से किसी प्रकार का पत्राचार एनसीआर में शामिल जिलों के साथ नहीं किया गया है।
*कबाड़ हो जाएंगे वाहन, बेचने की सलाह*

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशों का हवाला देते हुए परिवहन विभाग ने निर्देश दिए थे कि दिल्ली-एनसीआर में शामिल जिलों में पुराने वाहनों के चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जो 10 व 15 साल की अवधि को पूरा कर चुके हैं उन्हें डी-रजिस्टर्ड (वि-पंजीकृत) कर दिया गया है। अब जिन वाहनों की आयु सीमा नजदीक है उनके लिए निर्देश जारी किए कि वे अपने वाहनों को एनसीआर से बाहर के किसी जिले में बेच दें या वहां रजिस्ट्रेशन करा लें।

यदि वाहनों का बाहर पंजीकरण नहीं कराया जाता है तो वे 10 व 15 साल की अवधि पूरी होते ही ऑटोमेटिक ही डी-रजिस्ट्रेशन की श्रेणी में आ जाएंगे। इसके लिए 3 मार्च 2022 तक का समय दिया गया। इस तिथि के बाद ये सभी वाहन डी-रजिस्टर्ड (वि-पंजीकृत) हो जाएंगे। यानी पुराने वाहन खुद ही कबाड़ हो जाएंगे। फिर इन्हें सड़क पर नहीं उतारा जा सकेगा। यदि पुलिस पकड़ती है इन वाहनों को जब्त कर लेगी।

*सिर्फ गुड़गांव में बैन की बात कही, मगर रेवाड़ी में कार्रवाई*

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते दिल्ली-एनसीआर में शामिल जिलों में 10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बढ़ते प्रदूषण के चलते ये आदेश जारी किए गए थे। इन आदेशों से 10-15 वर्ष की तय अवधि पार कर चुके हजारों वाहनों के कंडम होने की नौबत आ गई।

इस पर पिछले दिनों सीएम से पत्रकारों ने सवाल किए तो उन्होंने बयान में कहा कि फिलहाल राज्य में सिर्फ गुड़गांव में ये वाहन प्रतिबंधित होंगे, जबकि एनसीआर में आने वाले बाकी जिलों में फिलहाल छूट रहेगी। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती की जा रही है।
*एनजीटी के आदेशानुसार कार्रवाई कर रहे : एसएचओ*

ट्रैफिक एसएचओ रामानंद का कहना है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुसार एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन प्रतिबंधित हैं। आदेशों को मानते हुए हम ऐसे वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा इन वाहनों के प्रतिबंधित नहीं होने या कार्रवाई नहीं करने के संबंध कोई लिखित आदेश नहीं है।

*लिखित आदेश नहीं आए हैं : एसडीएम*

रेवाड़ी एसडीएम सिद्धार्थ दहिया का कहना है कि राज्य सरकार से इस बारे में कोई लिखित आदेश नहीं आए हैं। जैसे आदेश आएंगे उनकी पालना की जाएगी। फिलहाल वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी दी जा रही है।
March 24, 2022

रेवाड़ी में टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा: बस में छात्र के साथ हुई थी कहासुनी; सुबह स्कूल पहुंचते ही शिक्षक ने बरसाए डंडे

रेवाड़ी में टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा:बस में छात्र के साथ हुई थी कहासुनी; सुबह स्कूल पहुंचते ही शिक्षक ने बरसाए डंडे
रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी जिला के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चे के शरीर पर चोट के काफी निशान है। छुट्‌टी होने के बाद घर पहुंचकर बच्चे ने परिजनों को बताया। उसके बाद बच्चे को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मेडिकल करने में ही आनाकानी शुरू कर दी। काफी देर बाद बच्चे का इलाज शुरू किया। वहीं छात्रा के चाचा ने पिटाई करने वाले टीचर के खिलाफ रामपुरा थाना और इलाज नहीं करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सीएमओ को शिकायत दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी प्रेम का बेटा अनुज गांव चांदावास स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता है। मंगलवार को स्कूल से घर लौटते वक्त बस में भीड़ ज्यादा होने पर अनुज की किसी साथी छात्र के साथ बहस हो गई थी। बुधवार की सुबह जब वह स्कूल में पेपर देने पहुंचा तो इससे पहले स्कूल में कार्यरत पम्मी नाम के एक टीचर ने अनुज को बुला लिया। आरोप है कि एक कमरे में ले जाकर अनुज पर टीचर ने जमकर डंडे बरसाए, जिससे उसकी कमर, कान और अन्य जगह काफी चोटों के निशान पड़ गए। साथ ही घर नहीं बताने की धमकी भी दी।
दोपहर में स्कूल की छुट्‌टी होने के बाद घर पहुंचे अनुज ने अपने चाचा अशोक कुमार के अलावा परिजनों को पूरी बात बताई। उसके बाद परिजन दोपहर में ही उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, लेकिन उस वक्त वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कुछ काम में लगे हुए थे। काफी देर बाद भी जब डॉक्टर ने उसका मेडिकल और इलाज शुरू नहीं किया तो वे फिर से डॉक्टर के पास पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने यह कहते हुए मेडिकल करने से मना कर दिया कि वे पहले पुलिस को बुलाए।

इसके बाद डायल-112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई, लेकिन इस बार भी इलाज से मना कर दिया। इधर, सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ट्रॉमा सेंटर पहुंच गई। काफी देर के बाद डॉक्टर ने अनुज का इलाज शुरू किया। अनुज के चाचा अशोक कुमार ने आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रामपुरा थाना में शिकायत दी है। इसके साथ ही इलाज नहीं करने वाले डॉक्टर के खिलाफ सीएमओ को शिकायत दी है।
March 24, 2022

फोन का सिम मिलने के बाद 80 जवानों ने छाना कोना-कोना

फोन का सिम मिलने के बाद 80 जवानों ने छाना कोना-कोना;

 महिला बैरक की भी तलाशी, कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला
सिरसा : हरियाणा की सिरसा जेल में बुधवार को पुलिस प्रशासन ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। डीएसपी आर्यन चौधरी और जेल अधीक्षक शेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस-जेल के 80 जवानों ने जेल का कोना कोना छान मारा। हालांकि इस दौरान जेल ये कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। छापेमारी से जेल में हड़कंप मचा रहा। कयास लगाए जा रहे थे कि यहां से कुछ बंदियों के पास से मोबाइल फोन या नशे का सामान मिल सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला।

*सिम मिलने के बाद सर्च का फैसला*

सिरसा जेल में लगातार मोबाइल व सिम मिलने की घटनाएं सामने आने के बाद बुधवार को जिला पुलिस और जेल स्टाफ द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुबह जिला पुलिस के 55 जवान डीएसपी आर्यन चौधरी के नेतृत्व में जिला कारागार पहुंचे। इनमें महिला कर्मी भी मौजूद थी। जेल स्टाफ के 25 सदस्यों को साथ लेकर जेल में चप्पे-चप्पे की जांच की गई है। जेल अधीक्षक शेर सिंह भी मौजूद रहे। सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल परिसर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट गई। गौरतलब है कि सोमवार को जिला कारागार से सिम बरामद हुआ था। इस संबंध में हुडा चौकी में मामला भी दर्ज किया गया था।
*महिला बैरक की तलाशी भी हुई*

डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि आज दो घंटे तक जिला कारागार में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिला कारागार के चप्पे-चप्पे की जांच की गई। महिला बैरक की जांच के लिए पुलिसकर्मी भी साथ ही। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के कुल 55 जवानों व जिला कारागार के 25 जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।

*छतों को भी खंगाला*

जेल अधीक्षक शेर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस टीम के साथ संयुक्त जांच की गई। बैरक व छतों की भी जांच की गई। कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर लगातार जांच कार्य जारी रहता है। कोई भी निषेध वस्तु मिलने पर पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया जाता है।
March 24, 2022

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 26 मार्च तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना, बारिश के आसार नहीं

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 26 मार्च तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना, बारिश के आसार नहीं
महेंद्रगढ़ :  मार्च के महीने में ही संपूर्ण उत्तरी मैदानी राज्यों के साथ-साथ पहाड़ी, पठारी, यहां तक तटीय इलाकों में बढ़े हुए तापमान व भीषण गर्मी से आमजन और समस्त जीव परेशान हैं, लेकिन अगले दो-तीन दिन तक लगभग सम्पूर्ण मैदानी राज्यों हरियाणा, एनसीआर दिल्ली विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ आंशिक रूप से गर्मी से राहत मिलने वाली है। राजकीय महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डा. चंद्रमोहन ने बताया कि राजस्थान व गुजरात पर बना हुआ प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन वर्तमान में कमजोर होकर दक्षिण में अरब सागर पर पहूंच गया है। जिसकी वजह से उत्तरी मैदानी राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी। सम्पूर्ण इलाके में आंशिक रूप से 26 मार्च तक गर्मी व गर्म हवाओं से राहत मिलने वाली है। डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि आज एक कमजोर वैस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने की वजह से पाकिस्तान के भावलपुर व पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने के कारण पछुआ पवनों का मिलन दक्षिणी पूर्वी पवनों से होने की वजह से आधे से ज्यादा हरियाणा के जिले सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल, सोहना, तावडू, एनसीआर दिल्ली में पर आंशिक बादलवाही देखने को मिल रही है, लेकिन कमजोर मौसमी प्रणाली वैस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से सम्पूर्ण इलाके में बारिश होने की संभावनाएं नजर नहीं आ रही है। इसके अलावा प्रति चक्रवात सर्कुलेशन भी कमजोर पड़ रहा है और वर्तमान में इसकी स्थिति बदल कर अरब सागर में हो गई है। जिसकी वजह से इलाके में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। जिसकी वजह से हरियाणा, एनसीआर दिल्ली विशेषकर जिला महेंद्रगढ़ में प्रचण्ड गर्मी के तेवरों में आमजन को राहत मिल रही है। आने वाले तीन चार दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी। इसके साथ ही 27 मार्च को प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन शक्तिशाली सिस्टम में तब्दील होकर राजस्थान पर फिर से वापस होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों के साथ-साथ हरियाणा, एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी अपने तीखे तेवरों से आगाज करेगी।

Wednesday, March 23, 2022

March 23, 2022

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में भारी उछाल, पेट्रोल-डीजल भी हुआ महंगा

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में भारी उछाल, पेट्रोल-डीजल भी हुआ महंगा
चंडीगढ़ : अब आपको अपनी रसोई का बजट बढ़ाना पड़ेगा। और करेंगे भी क्या? क्योंकि महंगाई रुकने वाली नहीं। फिलहाल, आपको बतादें कि 14.2 किलोग्राम के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में भारी उछाल  हुआ है। घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रूपए की बढ़ोत्तरी की गई है। यानि दिल्ली में जो घरेलू LPG सिलेंडर अबतक 899.50 रूपए का मिल रहा था, वो अब 949.50 रुपये का हो गया है। यानि घरेलू LPG सिलेंडर लेने के लिए जेब को अब ज्यादा ढीला करना पड़ेगा। घरेलू LPG सिलेंडर में उछाल आम लोगों के लिए बड़ा झटका है। 

*अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार बढ़ी कीमत...*

बता दें कि, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आखिरी बार 6 अक्टूबर 2021 को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ाई थी। तब दिल्ली में 884.50 रूपए में मिलने वाला घरेलू LPG सिलेंडर 899.50 रूपए का हो गया था। लेकिन इसके बाद फिर घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई। अक्टूबर वाली कीमत ही अभीतक लागु रही। मगर अब नए साल 2022 में पहली बार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सीधा 50 रूपए की बढ़ोत्तरी कर डाली। 
*अक्टूबर 2021 के बाद काॅमर्शियल LPG सिलेंडर में हुआ फेरबदल ....*

बतादें कि, अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में भले ही कोई छेड़छाड़ नहीं हुई मगर इस बीच 19 किलोग्राम के काॅमर्शियल LPG सिलेंडर में फेरबदल होता रहा। 19 किलोग्राम के काॅमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत घटी भी और बढ़ी भी|

*पेट्रोल-डीजल भी हुआ महंगा.....*

बतादें कि, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में तो उछाल आया ही है साथ ही पेट्रोल-डीजल भी महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज 96.21 और 87.47 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है| जबकि कल यह कीमत 95.41 और 86.67 के करीब थी। वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां 21 मार्च को जहां पेट्रोल की कीमत 94.23 रूपए थी तो अब 95.01 रूपए प्रति लीटर के करीब हो गई है। वहीं, चंडीगढ़ में डीजल की कीमत 80.90 रूपए थी तो अब 81.63 रूपए प्रति लीटर के करीब हो गई है।
March 23, 2022

10 घंटे तक गुरुग्राम की सीमा में नहीं होगी हैवी व्हीकल्स की एंट्री

10 घंटे तक गुरुग्राम की सीमा में नहीं होगी हैवी व्हीकल्स की एंट्री
रेवाड़ी : एनएच-48 से गुरुग्राम की ओर जाने वाले भारी वाहनों को 23 मार्च को 10 घंटे तक गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह निर्णय गुरुग्राम में अहीर रेजिमेंट को लेकर प्रस्तावित मार्च पास्ट को देखते हुए लिया गया है। गुरुग्राम ट्रैफिक की ओर पड़ोसी जिलों की पुलिस को इस संदर्भ में सूचना दे दी गई है। अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा के निकट धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने बुधवार को शहीदी दिवस पर वहां से गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक तक मार्च निकालने का कार्यक्रम घोषित किया हुआ है। इस मार्च में अहीरवाल क्षेत्र से भारी भीड़ पहुंचने की उम्मीद है। चूंकि यह मार्च हाईवे से निकाला जाना प्रस्तावित है, इसलिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली और जयपुर दोनों ओर से आने वाले हैवी व्हीकल्स की एंट्री दूसरे मार्गों से कराने का निर्णय लिया है। गुरुग्राम के एसीपी ट्रैफिक यशवंत यादव ने  बताया कि जयपुर, रेवाड़ी और नारनौल से आने वाले भारी वाहनों का रूट पंचगांव से डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसी तरह दिल्ली की ओर से आने वाले हैवी व्हीकल्स को सोहना व दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। इसमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को अलग रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में गुरूग्राम पुलिस की ओर से पड़ोसी जिलों के एसपी को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों और ट्रांसपोर्टरों को भी मीटिंग में सूचित कर दिया गया है। हाईवे पर भारी वाहनों को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे गुरुग्राम में सीधे एंट्री नहीं करने दी जाएगी। मार्च में शामिल होकर देंगे आर्थिक सहायता सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के मार्च में गांव निमोठ से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शामिल होने का ऐलान किया है। मास्टर संदीप, संजय, विकास, बाबूलाल व दयानंद ने बताया कि आंदोलनकारियों की मांग जायज है। वह इस आंदोलन को सिर्फ अपना समर्थन ही नहीं दे रहे, बल्कि गांव की ओर एकत्रित की गई दान राशि भी भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट इस इलाके के लोगों का हक है। इसके लिए चल रहे आंदोलन का वह किसी तरह की राजनीति से अलग हटकर समर्थन कर रहे हैं।
March 23, 2022

उत्तर भारत में लोगों का गर्मी से हाल हुआ बेहाल, IMD ने इन राज्यों में बारिश होने की भविष्यवाणी

उत्तर भारत में लोगों का गर्मी से हाल हुआ बेहाल, IMD ने इन राज्यों में बारिश होने की भविष्यवाणी
नई दिल्ली : कुछ ही दिनों बाद अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है, लेकिन इस बार मार्च गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ने पर तैयार है। महीने के आखिरी दिनों में गर्मी का कहर और बढ़ने वाला है। इसी कड़ी में राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मार्च के महीने में ही मई-जून वाली गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत  के कई राज्यों में तापमान बहुत ज्यादा हो गया है और आने वाले दिनों में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं IMD ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जिससे इन इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग  के मुताबिक, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा।  दिन में तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा देहरादून में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वही जम्मू की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वही लेह में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आसमान में हलके बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान के जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके साथ ही राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी।

Monday, March 21, 2022

March 21, 2022

अन्नु कादियान की फिल्म सिटी तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, डीटीपी पर गंभीर आरोप

अन्नु कादियान की फिल्म सिटी तोड़ने के मामले ने पकड़ा तूल, डीटीपी पर गंभीर आरोप
 सोनीपत :  रोहट में हरियाणवी सिंगर अन्नु कादियान की फिल्म सिटी के भवन को तोड़ने का मामला तूल पकड़ने लगा है। महिला सिंगर ने डीटीपी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकारवार्ता के दौरान अन्नु कादियान ने साफ कहा कि बगैर कोई नोटिस दिए ही उनकी फिल्म सिटी पर कार्रवाई की गई। यहां तक कि मौके पर अधिकारियों ने बेहद बुरा व्यवहार किया। 3 दिन पहले ही गांव रोहट में बनी फिल्म सिटी को राजस्व विभाग की जमीन में बिना अनुमति के निर्मित बताते हुए जिला योजनाकार ने जेसीबी से भवन को ध्वस्त करवा दिया था। डीटीपी का तर्क था कि फिल्म सिटी का निमार्ण अवैध रूप से किया गया है, इसीलिए इस पर कार्रवाई की गई है। रोहट में फिल्म सिटी के टूटे ढांचे में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणवी सिंगर अन्नु कादियान ने कहा कि उन्हें प्रशासन या डीटीपी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला।  गत 16 मार्च को सुबह के समय अचानक डीटीपी की टीम पुलिस बल व जेसीबी के साथ रोहट में उनकी फिल्म सिटी में आ धमकी और बिना कोई कारण बताए सीधे फिल्म सीटी के कमरों की छतों व दीवारों को तोड़ना शुरू कर दिया। अन्नु ने बताया कि उसने विरोध किया तो मौके पर पहुुंचे अधिकारी ने उनका फोन छीन लिया। किसी का फोन लेकर उसने डीसी से फोन पर बात की तो डीसी ने बताया कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। अन्नु ने आरोप लगाया कि मौके पर तैनात अधिकारी ने बताया कि उन्हें फिल्म सिटी की आखिरी ईंट तक उखाड़ने के आदेश हैं। यहां तक कि उसके साथ भी बुरा व्यवहार किया गया। उसने बताया कि हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कलाकारों को प्रोत्साहन देने का काम शुरू किया था, जिस पर अपनी जीवनभर की कमाई लगा दी थी। ऐसे में अब जबकि फिल्म सिटी के साथ ही उनके सपने को भी तोड़ दिया गया है तो उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है। उन्होंने सरकार से पूरे मामले की जांच की मांग की है।
March 21, 2022

राेहतक में आर्मी की खुली भर्ती रैली 3 अप्रैल से, जानिए डिटेल

राेहतक में आर्मी की खुली भर्ती रैली 3 अप्रैल से, जानिए डिटेल 
रोहतक : में आर्मी की खुली भर्ती रैली 3 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। यह भर्ती रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में चलेगी। इसमें रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत के युवा ही भाग ले सकते हैं।

Sunday, March 20, 2022

March 20, 2022

आध्यात्मिकता से जीवन खुशहाल होगा -- बीके विजय बहन

आध्यात्मिकता से जीवन खुशहाल होगा -- बीके विजय बहन 

मैडिटेशन के द्वारा स्वयं व् घर को बनायें सकारात्मक  -- बीके विजय बहन 
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ स्कीम नंबर 19 स्थित ब्रह्माकुमारीज सेंटर पर आध्यात्मिक स्नेह मिलन कार्य क्रम का आयोजन किया गया ।  जिसमे काफी संख्या में भाई बहनों ने भाग लिया इस अवसर पर बहनों ने राजयोग मैडिटेशन द्वारा शांति की अनुभूति करवाई बच्चों ने रंग बिरंगी ड्रेस में सज धज कर शिव महिमा के गीतों की धुन पर नाच गाकर वातावरण को शिव मय कर दिया। बी के विजय बहन ने 
अपने सम्बोधन में सभी को नित्य प्रति मैडिटेशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से सेंटर पर आकर निशुल्क मैडिटेशन सिखने का आह्वान किया। 
*कैसे करें मैडिटेशन*

 -- सुबह के समय मन बिलकुल शांत होता है इसलिए सुबह लगभग 4  - 4.30 बजे के बीच उठ कर घर में ही एकांत जगह पर बैठ जाएँ और अपने को शरीर से अलग आत्मा महसूस करें अपना ध्यान परमात्मा पर केंद्रित करें और परमात्मा से गुण व् शक्तियों की किरणें अपने में भरते जाएँ । धीरे धीरे जीवन में मिली हुई सुख सुविधाओं के लिए परमात्मा का धन्यवाद करें। जिससे मन शांत एकाग्र खुशहाल हो जायेगा और घर का वातावरण भी सकारात्मक हो जायेगा। इसके लिए यू टयूब का सहारा लेकर भी किया जा सकता है ।
March 20, 2022

जान लें चंडीगढ़ के नए ट्रैफिक नियम, दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को भारी पड़ सकती है अनदेखी

जान लें चंडीगढ़ के नए ट्रैफिक नियम, दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को भारी पड़ सकती है अनदेखी

चंडीगढ़ : जैसे ही चंडीगढ़ बार्डर से वाहन चालक एंट्री करते हैं तो उनके दिमाग में सबसे पहले नियमों का पूरी तरह से पालन करने का ख्याल सबसे पहले आता है। यही कारण है कि दोपहिया वाहन चालक चंडीगढ़ में एंट्री करते ही हेलमेट पहन लेते हैं और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगा लेते हैं। फिर भी कुछ ऐसे नियम हैं जिनकी कुछ वाहन चालकों को जानकारी नहीं है, जिस वजह से उन्हें महंगे चालान और पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको नियमों के प्रति जरूरी जानकारी दे रहे हैं। इन यातायात नियमों का पालन करना हर वाहन चालक के लिए जरूरी हो गया है। नियमों की अनदेखी करने पर जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।


चंडीगढ़ की सड़कों पर अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। हर चौराहे और लाइट प्वाइंट पर ये सीसीटीवी इंस्टॉल किए जा चुके हैं। ऐसे में इनकी मदद के चालान होना शुरू हो जाएंगे। यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करता है तो सीसीटीवी में उसकी करतूत कैद हो जाएगी और चालान सीधा घर पहुंच जाएगा।

*चौहारे पर टर्न करती बार इस बात का रखें ध्यान*

चंडीगढ़ की सड़कों पर हर सेक्टर में राउंड अबाउट बनाए गए हैं। यह ट्रैफिक को कंट्रोल करने में सबसे ज्यादा मददगार साबित होते हैं। क्योंकि चारों तरफ से आर रहा ट्रैफिक चौराहे की वजह से स्लो हो जाता है, जिससे धीरे-धीरे ट्रैफिक गुजरता है। इससे ट्रैफिक तो कंट्रोल होता ही है वहीं, हादसों का खतरा बिल्कुल कम हो जाता है। वहीं, इस दौरान ध्यान रखने वाली बात यह है कि जैसे आप अपनी कार या स्कूटर से चौराहे से गुजर रहे हैं और आपने लेफ्ट टर्न लेना है तो आपको स्लीप रोड से ही गुजरना होगा। यदि आप चौराहे से मेन रोड पर लेफ्ट टर्न लेंगे तो आपका चालान हो सकता है। वहीं, जहां स्लीप रोड नहीं है वहां मेन रोड से टर्न करने पर कोई चालान नहीं होगा।
*ओवर स्पीड रोकने के लिए लगे डिसप्ले बोर्ड*

चंडीगढ़ की सड़कों पर अब स्पीड डिसप्ले बोर्ड लगाए गए हैं। जिसमें वाहनों की स्पीड चालक को सामने ही दिख जाएगी। ऐसे में यदि वाहन की स्पीड ज्यादा हुई तो चालान होना स्वाभाविक है। यातायात को नियंत्रित करने के लिए स्पीड लिमिट तय की गई है। इन गति सीमाओं का अनुपालन नहीं करने पर जिम्मेदार व्यक्ति पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। हल्के मोटर वाहन पर एक हजार से दो हजार तक। मध्यम माल वाहन/मध्यम यात्री वाहन/भारी माल वाहन/भारी यात्री वाहन पर दो हजार से चार हजार तक। यदि दोबारा उसे दोषी पाया जाता है तो पुलिस अधिकारी उसका लाइसेंस जब्त कर अयोग्य व निरस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज सकता है।


*साइकिल ट्रैक पर वाहन चलाना गैरकानूनी*

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की सड़कों के साथ साइकिल ट्रैक भी बने हुए हैं। यह ट्रैक केवल साइकिल चालकों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। शहर में साइकिल को प्रमोट करने व साइकिल सवारों को हादसों से बचाने के लिए खास तौर पर यह ट्रैक बनाए गए हैं। ऐसे में अगर कोई वाहन चालक साइकिल ट्रैक पर गाड़ी लेकर गुजरता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस वाहन चालक का चालान के साथ वाहन भी जब्त कर सकती है।

*बिना लाइसेंस और नाबालिग को वाहन दिया तो भी जेल की सजा*

यदि कोई व्यक्ति अपना वाहन किसी ऐसे व्यक्ति को देता है, जो गाड़ी चलाने के लिए अनधिकृत है, पकड़े जाने पर वाहन मालिक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना व तीन महीने की जेल हो सकती है। डीएल के बिना वाहन चलाने पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना व तीन महीने की सजा का प्रावधान है। वह व्यक्ति जो ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अयोग्य घोषित हुआ और वह सार्वजनिक स्थानों पर ड्राइविंग के लिए दोषी पाया जाता है तो उसे दस हजार रुपये जुर्माना व तीन महीने तक कारावास का सामना करना पड़ सकता है। यदि कोई नाबालिग वाहन चलाने पर दोषी पाया जाता है तो उस गाड़ी मालिक व उसके पैरेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दोषियों पर 25 हजार का जुर्माना व तीन साल तक सजा का प्रावधान है।

*वाहनों का मोडिफिकेशन*

इस अधिनियम के तहत सरकार की ओर से निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने पर भारी जुर्माने और सजा का प्रावधान है। यदि कोई नियमों के इतर जाकर मोडिफिकेशन करता है तो प्रत्येक मोडिफिकेशन पर पांच हजार जुर्माना और छह महीने तक कारावास का प्रावधान है।
*नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाना*

यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चला रहा है और उसके ब्लड सैंपल में 30 मिलीग्राम से ज्यादा शराब पाई जाती है तो उसे दस हजार रुपये जुर्माना और छह महीने तक कारावास का सामना करना पड़ सकता है। यदि वह दोबारा से दोषी पाया जाता है तो उसे दो साल तक की कैद और 15 हजार रुपए जुर्माना देना पड़ सकता है।

*रैस ड्राइविंग*

यदि कोई व्यक्ति वाहन को खतरनाक तरीके से चलाता है और जो किसी की जान का कारण बन सकता है तो उस व्यक्ति पर एक हजार से पांच हजार रुपये तक जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। साथ ही छह महीने से एक वर्ष तक जेल में रहना पड़ सकता है। जानलेवा ड्राइविंग में मोबाइल से बात करना, रेड लाइट जंप करना, गलत दिशा से आना या स्टॉप साइन के बावजूद न रुकना शामिल है। यदि कोई व्यक्ति मानसिक व शारीरिक रूप से वाहन चलाए जाने के लिए अनफिट है तो उस पर पांच सौ रुपए से लेकर दो हजार तक जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है।
*वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जरूरी*

यदि किसी वाहन चालक के पास वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है तो उसे दस हजार रुपये का जुर्माना व तीन महीने की जेल भी हो सकती है। पहले इसका जुर्माना दो हजार रुपये था। प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने पर मात्र 50 रुपये का खर्च होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि जब भी वाहन ड्राइव करें तो उसका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट साथ रखें।

*बिना रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस वाहन चलाना पहुंचा सकता है जेल*

बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाना एक गंभीर अपराध है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा पकड़ा जाता है तो उसे छह महीने की कैद व दस हजार रुपये का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा वाहन चला रहा है, जिसका बीमा नहीं है तो उसे तीन महीने की जेल व दो हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। यदि वह दोबारा पकड़ा जाता है तो उसे चार हजार रुपए तक का जुर्माना भरना होगा।

*बिना हेलमेट के वाहन चलाना*

यदि कोई बिना हेलमेट के वाहन चलाता है तो उसे हजार रुपये और तीन महीने तक जेल की सजा का प्रावधान है। कोई व्यक्ति बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाता है तो उसका भी इतने रुपये का जुर्माना और सजा का प्रावधान है।
March 20, 2022

25 रुपये प्रति लीटर बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल की भी बढ़ सकती है कीमत

25 रुपये प्रति लीटर बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल की भी बढ़ सकती है कीमत
नई दिल्ली : थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि थोक ग्राहकों को बिक्री वाला डीजल 25 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में 40 प्रतिशत के उछाल के बाद यह कदम उठाया गया है। हालांकि, पेट्रोल पंपों के जरिये बेचे जाने वाले डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

*खुदरा बिक्री करने वाली कंपनियों का बढ़ा नुकसान* 

इस महीने पेट्रोल पंपों की बिक्री में 20 प्रतिशत का उछाल आया है। बस बेड़े के परिचालकों और मॉल जैसे थोक उपभोक्ताओं ने पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीदा है। आमतौर पर वे पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे ईंधन की खरीद करते हैं। इससे ईंधन की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनियों का नुकसान बढ़ा है। 
*इस कारण से बंद भी हो सकते हैं पेट्रोल पंप*

सबसे अधिक प्रभावित नायरा एनर्जी, जियो-बीपी और शेल जैसी कंपनियां हुई हैं। बिक्री बढ़ने के बावजूद इन कंपनियों ने अभी तक मात्रा में कमी नहीं की है। लेकिन अब पंपों के लिए परिचालन आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं रह जाएगा। मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने कहा कि रिकॉर्ड 136 दिन से ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है जिसकी वजह से कंपनियों के लिए इन दरों पर अधिक ईंधन बेचने के बजाय पेट्रोल पंपों को बंद करना अधिक व्यावहारिक विकल्प होगा। 

*खुदरा बिक्री करने वाली कंपनियों का बढ़ा नुकसान*

वर्ष 2008 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बिक्री घटकर ‘शून्य’ पर आने के बाद अपने सभी 1,432 पेट्रोल पंप बंद कर दिए थे। सूत्रों ने कहा कि कुछ यही स्थिति आज भी बन रही है। थोक उपभोक्ता पेट्रोल पंपों से खरीदारी कर रहे हैं। इससे इन रिटेलरों का घाटा बढ़ रहा है। मुंबई में थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल का दाम बढ़कर 122.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल पंपों पर डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। 

इसी तरह दिल्ली में पेट्रोल पपों पर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि थोक या औद्योगिक ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 115 रुपये प्रति लीटर है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने चार नवंबर, 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। हालांकि, इस दौरान वैश्विक स्तर पर ईंधन कीमतों में उछाल आया है। माना जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई। 
*खुदरा पेट्रोल पंपों पर बढ़ी तेल की मांग*

विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ गए हैं, लेकिन उसके बाद भी संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की वजह से फिलहाल कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। थोक उपभोक्ताओं के लिए दरों और पेट्रोल पंप कीमतों में 25 रुपये के बड़े अंतर की वजह से थोक उपभोक्ता पेट्रोल पंपों से ईंधन खरीद रहे हैं। 

वे पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे टैंकर बुक नहीं कर रहे हैं । इससे पेट्रोलियम कंपनियों का नुकसान और बढ़ा है। नायरा एनर्जी ने इस बारे में भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं दिया। जियो-बीपी ने कहा कि खुदरा आउटलेट्स पर मांग में भारी वृद्धि हुई है। खुदरा और औद्योगिक मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर के अंतर की वजह से थोक उपभोक्ता भी खुदरा पेट्रोल पंपों से खरीद कर रहे हैं।