Breaking

Tuesday, March 15, 2022

परिवारवाद व भ्रष्टाचार राजनीति का खत्म होना लगभग तय : कंडेला

परिवारवाद व भ्रष्टाचार राजनीति का खत्म होना लगभग तय : कंडेला
जींद : ( संजय कुमार )÷  सर्वजातीय खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक व जन कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष,किसान नेता चौधरी टेकराम कंडेला ने कहा है कि देश और प्रदेश में परिवारवादी राजनीति का खत्म होना लगभग तय है । कंडेला ने कहा कि जींद के नाम पर राजनीति करने वाले भ्रष्टाचारी नेताओं की पोल खुलनी शुरू हो चुकी है जींद जिले के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री व एमपी भी रहे हैं जिनकी संख्या दो से तीन रही है और दो हरियाणा के वित्त मंत्री रहे हैं आज वह लोग जींद में अपनी राजनीति स्वार्थ सिद्ध करने के लिए जींद में विकास की बात करते हैं। कंडेला ने कहा है कि जींद जिला राजनीति का केंद्र बिंदु है यहां से सभी सरकारें बनती है और गिरती है सभी सरकारों के खिलाफ आंदोलन भी जींद जिले से ही चलते हैं और सभी आंदोलनों का स्थल भी जींद जिला ही होता है। कंडेला ने कहा कि हरियाणा के राजनीतिक लोग लुभावने भाषण देकर कहते हैं कि आपकी 7 पीढ़ियों की जड़ गाढ देंगे कोई कहता है मेरी कर्म भूमि है कोई कहता है जन्मभूमि है कोई कैथल से आकर जींद में चुनाव लड़ने वाला कहता है मैं जींद का नक्शा बदल दूंगा जबकि उसके पिताजी कई बार मंत्री रह चुके हैं जींद जिले का कोई विकास नहीं हुआ है और अपना विकास ज्यादा कर चुके हैं खुद नेता अपनी 7 पीढ़ियों की जड़े गाढ चुके हैं जिसके पास 5-7 एकड़ जमीन होती थी आज अरबों खरबों की जमीन जायदाद के मालिक बन चुके हैं। इनमें से कोई नेता पेट्रोल पंप का मालिक,कोई फैक्ट्रियों का मालिक व कोई नेता कॉलेज ट्रस्ट बनाकर केवल अपना निजी स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए हैं।इन्हें आम जनता से उनकी भलाई से कोई मतलब नहीं है जिला जींद के लोगों को इस बात का पता चल चुका है आने वाले समय में हरियाणा व जींद की जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। कंडेला पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर कहा कि किसान आंदोलन का चुनाव पर क्या असर रहा श्री कंडेला ने कहा कि आंदोलन की शुरुआत पंजाब से हुई थी हरियाणा के किसानों ने तन मन धन से पूरा साथ दिया था। जिससे पंजाब में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत हुई उत्तर प्रदेश के चुनाव पर भारतीय जनता पार्टी जीती है इसका कारण यह भी हो सकता है । कंडेला ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने व एमएसपी पर कमेटी गठन का वादा करना व किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करना वह शहीदों को मुआवजा राशि जारी करना जिसका फायदा बीजेपी पार्टी को चार राज्यों में चुनाव के नतीजों में मिला है। कंडेला ने कहा कि दिल्ली में विशाल आंदोलन नहीं चलता तो समाजवादी पार्टी व महागठबंधन पार्टी की सीटें 100 से भी कम आती। कंडेला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए समझौते की घोषणा की थी उसे जल्द से जल्द लागू किया जाए और एमएसपी पर जल्दी ही कमेटी बनाई जाए जो दर्ज मुकदमे बच्चे हैं उन्हें तुरंत वापस लिया जाए।  कंडेला ने कहा कि पंजाब के चुनाव का हरियाणा में भी पूरा असर आने वाले समय में होगा और हरियाणा प्रदेश में भी 2024 के चुनाव में एक नया विकल्प लोगों को मिलेगा। ईमानदार लोगों को इसका फायदा होगा। आज कंडेला अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनके साथ हरियाणा किसान यूनियन के प्रधान हजूरा सिंह कंडेला,जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर भनवाला,जन कल्याण मंच के हरियाणा के प्रभारी सुभाष बढसिकरी,जन कल्याण मंच हरियाणा के उप प्रधान आभेराम कंडेला,जन कल्याण मंच पंचायती प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीरा सिंह दालमवाला,कंडेला खाप के उप्रधान प्रदीप शर्मा,छज्जू राम शर्मा जीतगढ़, कंडेला खाप महासचिव रामदिया खोकरी,रमेश सरपंच श्रीरागखेड़ा, कलीराम शाहपुर,रामनिवास शाहँपुर मिढा आदि गणमान्य व्यक्ति साथ हैं।

No comments:

Post a Comment