Breaking

Wednesday, March 23, 2022

10 घंटे तक गुरुग्राम की सीमा में नहीं होगी हैवी व्हीकल्स की एंट्री

10 घंटे तक गुरुग्राम की सीमा में नहीं होगी हैवी व्हीकल्स की एंट्री
रेवाड़ी : एनएच-48 से गुरुग्राम की ओर जाने वाले भारी वाहनों को 23 मार्च को 10 घंटे तक गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह निर्णय गुरुग्राम में अहीर रेजिमेंट को लेकर प्रस्तावित मार्च पास्ट को देखते हुए लिया गया है। गुरुग्राम ट्रैफिक की ओर पड़ोसी जिलों की पुलिस को इस संदर्भ में सूचना दे दी गई है। अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा के निकट धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने बुधवार को शहीदी दिवस पर वहां से गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक तक मार्च निकालने का कार्यक्रम घोषित किया हुआ है। इस मार्च में अहीरवाल क्षेत्र से भारी भीड़ पहुंचने की उम्मीद है। चूंकि यह मार्च हाईवे से निकाला जाना प्रस्तावित है, इसलिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली और जयपुर दोनों ओर से आने वाले हैवी व्हीकल्स की एंट्री दूसरे मार्गों से कराने का निर्णय लिया है। गुरुग्राम के एसीपी ट्रैफिक यशवंत यादव ने  बताया कि जयपुर, रेवाड़ी और नारनौल से आने वाले भारी वाहनों का रूट पंचगांव से डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसी तरह दिल्ली की ओर से आने वाले हैवी व्हीकल्स को सोहना व दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। इसमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को अलग रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में गुरूग्राम पुलिस की ओर से पड़ोसी जिलों के एसपी को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों और ट्रांसपोर्टरों को भी मीटिंग में सूचित कर दिया गया है। हाईवे पर भारी वाहनों को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे गुरुग्राम में सीधे एंट्री नहीं करने दी जाएगी। मार्च में शामिल होकर देंगे आर्थिक सहायता सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के मार्च में गांव निमोठ से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शामिल होने का ऐलान किया है। मास्टर संदीप, संजय, विकास, बाबूलाल व दयानंद ने बताया कि आंदोलनकारियों की मांग जायज है। वह इस आंदोलन को सिर्फ अपना समर्थन ही नहीं दे रहे, बल्कि गांव की ओर एकत्रित की गई दान राशि भी भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट इस इलाके के लोगों का हक है। इसके लिए चल रहे आंदोलन का वह किसी तरह की राजनीति से अलग हटकर समर्थन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment