Breaking

Saturday, April 2, 2022

युनाइटेड इंडिया इंशयूरेन्स कंपनी लिमिटेड जींद ने गत वित वर्ष मे 97 प्रतिशत क्लेम सेटेलमेंट के साथ 42 प्रतिशत अधिक प्रीमियम का किया बिमा - मनदीप नैन

युनाइटेड इंडिया इंशयूरेन्स कंपनी लिमिटेड जींद ने गत वित वर्ष मे 97 प्रतिशत क्लेम सेटेलमेंट के साथ 42 प्रतिशत अधिक प्रीमियम का किया बिमा - मनदीप नैन

United India Insurance Company Limited Jind insured 42 percent more premium with 97 percent claim settlement in the last financial year - Mandeep Nain
युनाइटेड इंडिया इंशयूरेन्स कंपनी लिमिटेड जींद के शाखा प्रबंधक मनदीप नैन
युनाइटेड इंडिया इंशयूरेन्स कंपनी लिमिटेड जींद के शाखा प्रबंधक मनदीप नैन ने आज अपने कार्यलय मे प्रेस वार्ता कर बताया कि बीमा पॉलिसी भविष्य में किसी नुकसान की आशंका से निपटने का प्रभावी हथियार है, हमें नहीं पता कि कल क्या होगा, इसलिए हम बीमा पॉलिसी के जरिये भविष्य में संभावित नुकसान की भरपाई की कोशिश करते हैं | गत वित् वर्ष मे जींद शाखा ने 97 प्रतिशत क्लेम सेटेलमेंट भरपाई किये है जींद शाखा मे इस साल 550 क्लेम दर्ज किये गये जिनमे से हम 534 नुकसानों की भरपाई कर चुके है| नव वित वर्ष मे हम ग्राहकों के लिए जागरूकता के साथ साथ समाजिक सरोकारों के लिए भी कार्य करेगे | उन्होंने बताया कि गत वित् वर्ष मे शाखा ने 42 प्रतिशत अधिक प्रीमियम के साथ 4.70 करोड़ का बिमा किया है, जिसको इस वर्ष ओर बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया | मनदीप नैन ने बताया कि युनाइटेड इंडिया इंशयूरेन्स कंपनी लिमिटेड द्वारा मोटर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दूकानदार बीमा , व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, गृह सम्पदा बीमा व अन्य जनरल बीमा किया जाता है |

इंश्योरेंस और निवेश मे अंतर

इस अवसर पर शाखा उप- प्रबंधक सुभाष ने इंश्योरेंस और निवेश के अंतर को समझाते हुए बताया कि इंश्योरेंस का मतलब जोखिम से सुरक्षा है. अगर कोई बीमा कंपनी किसी व्यक्ति का बीमा करती है तो उस व्यक्ति को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है. आपको निवेश और बीमा में अंतर समझना चाहिए. बीमा आपके अनिश्चित भविष्य की सुरक्षा के लिए है, जबकि निवेश आपकी बचत का भविष्य में इस्तेमाल करने के हिसाब से किया जाता है | अगर बीमा कंपनी ने किसी व्यक्ति, कार, घर या स्मार्टफोन का बीमा किया है तो उसके टूटने, फूटने, खोने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में बीमा कंपनी उसके नॉमिनी को पहले से तय शर्त के हिसाब से मुआवजा देती है | बीमा वास्तव में बीमा कंपनी और बीमित व्यक्ति के बीच एक अनुबंध है. इस कॉन्ट्रेक्ट के तहत बीमा कंपनी बीमित व्यक्ति से एक निश्चित धनराशि (प्रीमियम) लेती है और बीमित व्यक्ति या कंपनी को पॉलिसी की शर्त के हिसाब से किसी नुकसान की स्थिति में हर्जाना देती है |

युनाइटेड इंडिया इंशयूरेन्स कंपनी लिमिटेड

18 फरवरी 1938 को युनाइटेड इंडिया इंशयूरेन्स कंपनी लिमिटेड को कंपनी के रूप में संस्थापित किया गया । भारत में साधारण बीमा व्यवसाय को 1972 में राष्ट्रीयकृत किया गया और दक्षिण क्षेत्र के भारतीय जीवन बीमा निगम के साधारण बीमा प्रचालन के अलावा 12 भारतीय बीमा कंपनियां , 4 सहकारी बीमा संस्थायें और 5 विदेशी बीमाकर्ताओं के भारतीय प्रचालन युनाइटेड इंडिया इंशयूरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ सम्मिलित हुए । राष्ट्रीयकृत के पशचात् युनाइटेड इंडिया ने अच्छी प्रगति की है और देश भर में 2110 कार्यालयों में कार्यरत 11500 कर्मचारी 1 करोड ग्राहकों को बीमा सुरक्षा प्रदान करते हैं । कंपनी के पास विभिन्न पालिसियां उपलब्ध है जो बैल गाडी से लेकर सैटलाइट तक की सुरक्षा कर सकती है । 

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मनदीप नैन ने कम्पनी के कर्मचारी, ग्राहक, एजेंटो, डीलर व सर्वेयरो के साथ व सहयोग के लिए धन्यवाद किया | इस अवसर पर साथ है सुभाष नैन, ललिता, सुशील शर्मा आदि

No comments:

Post a Comment