Breaking

Saturday, August 6, 2022

गुरुकुल विद्यापीठ ने हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकली रैली

गुरुकुल विद्यापीठ ने हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकली रैली

जींद : मोयाल आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में गोहाना रोड़ स्थित गुरुकुल विद्यापीठ ने हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को पैदल यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में शहर के लोगों को अभियान में साथ जुडने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ राजन चिल्लाना (विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा के भाई ) ने हरी झंडी दिखा कर यात्रा का शुभारंभ अशोक स्तंभ से किया। इसके बाद यात्रा शिव चौक, पंजाबी बाजार, मेन बाजार, फव्वारा चौक, सिटी थाना से रानी तालाब स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में राकेश वत्स (गुरुकुल विद्यापीठ के निदेशक एवं प्राचार्य ), सुरेंद्र धवन (भाजपा जयंती मंडल अध्यक्ष ), शिव चरण मोयल , संजय सैनी , बलराज पांचाल, राजबीर तंवर, राजेश, मुकेश यादव, नरेंद्र शर्मा, पूनम एवं गुरुकुल विद्यापीठ का स्टाफ एवं 600 बच्चे और अनेक भाजपा के कार्यकर्ता भी को शामिल किया। प्राचार्य एवं निदेशक राकेश वत्स ने बताया कि हम 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराएगें। मेरा समस्त देशवासियों ने नम्र निवेदन है अपने घर छोटा या बड़ा किसी भी प्रकार झंडा अवश्य फहराए व उसका सम्मान करें।

No comments:

Post a Comment