Breaking

Tuesday, January 24, 2023

जींद में 25 फरवरी तक बंद रहेंगी 4 सवारी ट्रेनें:कोहरे के चलते कैंसिलेशन अवधि 1 माह बढ़ाई गई; रेलवे का नोटिफिकेशन जारी

जींद में 25 फरवरी तक बंद रहेंगी 4 सवारी ट्रेनें:कोहरे के चलते कैंसिलेशन अवधि 1 माह बढ़ाई गई; रेलवे का नोटिफिकेशन जारी
जींद : दिल्ली-भटिंडा रेलवे ट्रैक पर स्थित जींद में सर्दी के मौसम में धुंध के चलते डेढ़ माह से बंद पड़ी 3 ट्रेनें 25 जनवरी से बहाल होनी थी, लेकिन मंगलवार को रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी कि ये ट्रेनें अब 25 फरवरी तक बंद रहेंगी। इसके अलावा जींद से कुरुक्षेत्र के बीच चल रही एक ट्रेन को 25 फरवरी तक अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। यात्रियों की समस्या इससे बढ़ गई है।
बता दें कि दिसंबर माह में जींद से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन 04424, ट्रेन नंबर 04431, ट्रेन नंबर 04987 व ट्रेन नंबर 04988 को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली-जाखल पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन को जींद से जाखल तक सीमित कर दिया गया था। इन ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब 25 जनवरी को इन ट्रेनों को बहाल किया जाना था लेकिन अब फिर से इन ट्रेनों की कैंसिलेशन अवधि बढ़ा दी है।
*7:05 पर चलती थी*

ट्रेन नंबर 04424 जींद-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर जींद से चलती है, जो बिशनपुरा, किनाना, जुलाना, किलाजरगढ़, लाखनमाजरा व समर गोपालपुर होते हुए सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर रोहतक पहुंचती है। यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद बहादुरगढ़, मुंडका, नांगलोई, मंगोलपुरी, दया बस्ती होते हुए सुबह साढ़े 10 बजे के बाद दिल्ली पहुंचती है। ट्रेन नंबर 04987 दिल्ली-जींद पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर चलती है, जो शाम 3 बजकर 40 मिनट पर जींद पहुंचती है।
*इसका भी अब इंतजार*

ट्रेन नंबर 04988 जींद-दिल्ली पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेन जींद से शाम 3 बजकर 50 मिनट पर चलती है, जो देर शाम साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचती है। इन ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली से जाखल के बीच चलती है लेकिन पिछले एक माह से इस ट्रेन को जींद से जाखल के बीच ही चलाया जा रहा है।
*एक महीना रहेंगी बंद*

रेलवे के जींद जंक्शन के स्टेशन मास्टर जयप्रकाश ने बताया कि दिल्ली से जींद के बीच 3 पैसेंजर ट्रेनों की कैंसिलेशन अवधि बढ़ाकर 25 फरवरी कर दी है। कोहरे के चलते ही रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है। यात्री ध्यान रखें ये ट्रेनें अब एक माह तक नहीं चलेंगी। रेलवे इनको लेकर किसी प्रकार का फैसला लेता है तो इसकी सूचना दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment