प्राथमिक उपचार से हम किसी की जान बचा सकते हैं : डॉ. भोला
जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में यूथ रेडक्रॉस की तरफ से चल रहे पांच दिवसीय शिविर में वीरवार को मुख्यातिथि के रूप में जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया और उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने शिरकत की। इस दौरान जिला रेडक्रॉस के सचिव रवि हुड्डा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुनील दत्त भी शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को सामाजिक कुरीतियों से बचने बारे अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने बताया कि यूथ रेडक्रॉस शिविर में युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि ऐसे शिविरों में हिस्सा लें, ताकि वह समाज में सामाजिक जागरूक पैदा कर सके। इस दौरान उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने युवाओं को प्राथमिक उपचार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार से हम किसी की जान बचा सकते हैं। दुर्घटना के समय तुरंत इलाज संभव नहीं हो सकता। ऐसे में प्राथमिक उपचार देकर हम किसी घायल की जान बचा सकते हैं उन्होंने बताया कि 102 पर कॉल कर हम तुरंत एंबुलेंस को कहीं भी बुला सकते हैं, क्योंकि 102 नंबर पूरे भारत में लागू हैं, जिससे कहीं भी एंबुलेंस बुलाई जा सकती है। उन्होंने फसलों में बढ़ते कीटनाशकों के छिडक़ाव पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि कीटनाशकों के लगातार छिडक़ाव से हमारा स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। इससे बीमारियां भी बढ़ रही है, जिससे जीन की उम्र भी 100 की बजाय 70-80 पर आ गई है। शिविर में विश्वविद्यालय और दूसरे शिक्षण संस्थानों के 20 कॉलेज से 80 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डा. रोहित राठी, डॉ मंजू सुहाग, सुनील दत्त, सरोज बाला, वीरेंद्र मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment