प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य बने प्रमोद सहवाग
जींद : ( संजय कुमार ) कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इसमें कई नेताओं को जगह मिली है। राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहे वरिष्ठ नेता प्रमोद सहवाग को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वह सौंपी गई जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। सहवाग ने कहा कि अब वे छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का समर्थन मिला है , इससे साफ जाहिर होता है कि हर व्यक्ति कांग्रेस से जुड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment