जींद:आम आदमी पार्टी के रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर जींद शहर के समाजसेवी व कांग्रेसी नेता डॉक्टर शंकर अग्रवाल को आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया। डॉ अग्रवाल को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य सलाहकार डॉ रजनीश जैन व पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ गणेश कौशिक ने पार्टी का पटका व कैप पहना करके सम्मानित करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हर कार्यकर्ता को उचित मान-सम्मान मिलता है। आम आदमी पार्टी की नीतियों ,जनहितकारी व जनकल्याण कार्यों से प्रभावित होकर अनेकों लोग पार्टी में शामिल हो रहे है क्योंकि आम आदमी पार्टी की नीति और नियत में कोई फर्क नहीं है। हरियाणा प्रदेश बदलाव चाहता है लोग मौजूदा बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार से तंग आ चुके हैं और एक विकल्प के रूप में हरियाणा में आम आदमी पार्टी से लोग आस लगाए बैठे हैं ।पार्टी जॉइनिंग प्रोग्राम में पार्टी के वरिष्ठ नेता सतवीर सिंह दुहन ,पालेराम ,धर्मवीर यादव, जितेंद्र सिंह ,आशीष आदि मौजूद रहे।
*डॉ शंकर अग्रवाल व उनके साथी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए*
No comments:
Post a Comment