Breaking

Sunday, March 12, 2023

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' के तहत प्रदीप गिल पहुँचे गांव लोहचब में

'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' के तहत प्रदीप गिल पहुँचे गांव लोहचब में
जींद : गांव लोहचब में प्रदीप गिल अपने साथियों के साथ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत घर-घर गए। गांव में घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अगवत करवाया और वहीं प्रदीप गिल ने  कहा जल्द ही हर गांव में बूथ स्तर पर कमेटियां बनाई जाएंगी, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। गिल ने कहा आज सरकार एक तरफ ‛बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरह सरकार गांव के सरकारी स्कूल को खत्म कर रही है और आज हरियाणा में बेटी सुरक्षित नहीं हैं, मुख्यमंत्री ने खुलकर खेल मंत्री का समर्थन किया है, इससे साबित होता हैं बीजेपी का यह नारा केवल बयानबाजी तक सीमित रह गया है। आज की मौजूदा सरकार बीजेपी जेजेपी की कथनी और करनी में अंतर है। 
प्रदीप गिल ने कहा आज बीजेपी व जेजेपी की गठबंधन सरकार गांव की छोटी सरकार को खत्म करना चाहती है, पहले सरपंचों का चुनाव में देरी की और अब पंचायत के अधिकारों को खत्म किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आज भूपेंद्र हुड्डा के समय को याद कर रही है कांग्रेस के समय जो जन कल्याणकारी नीतियां थी वह सब नीतियां आज की मौजूदा सरकार ने बंद कर दी है। आज बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है | गांव लोहचब में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत अजय रेढू, मनजीत, सुनील भोलू , अमरिंदर उर्फ मोनी, सुखबीर, सोनू, सुनील, अशोक, नानकु, धर्म सिंह, रिंकू रेढू, कृष्ण पंजेठा मनोरपुर, राज रेढू, सुशील रेढू, धर्मराज बड़ोंदीं, होशियार सिंह चाहर, कर्मवीर मोर, सनी लोहाट,सोमबीर शोभराज बाल्मीकि बरसोला, सुशील रेढू मनोहरपुर, राजमल रेढू मनोहरपुर, साहिल बीड़ू, मनोज कंडेला, सुरेश कंडेला, विक्की ढिल्लों, सुरेश रायचंदवाला, रोहित रायचंदवाला,रणधीर रायचंदवाला आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment