Breaking

Tuesday, March 21, 2023

अपने बड़े-बुजुर्गों की याद में इस तरह के पुण्य के कार्य एक सराहनीय कदम है : डॉ राजेश भोला

अपने बड़े-बुजुर्गों की याद में इस तरह के पुण्य के कार्य एक सराहनीय कदम है : डॉ राजेश भोला
जींद : भूखे को अन्न और प्यासे को पानी, सबसे बड़ा परमार्थ कहा गया है। ऐसे लोक कल्याणकारी पुनीत कार्य किया है गांव अनूपगढ निवासी मास्टर  इंद्र  सिंह चहल ने। जिन्होंने अपने दादा व पिता की याद में नागरिक अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके रिश्तेदारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर दान किया है।  गांव अनूपगढ़ निवासी इंद्र सिंह चहल (सेवानिवृत्त अध्यापक) ने अपने स्व. पिता शेर सिंह व दादा स्व. श्योराण सिंह चहल की स्मृति में नागरिक अस्पताल जींद में एक वाटर कूलर दान किया है। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल से उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला ने बताया कि दान किए गए वाटर कूलर को नागरिक अस्पताल जींद के पुराने भवन के प्रथम तल पर लगाया गया है। जिससे कि मेडिकल वार्ड व पीडियाट्रिक बच्चों के वार्ड में दाखिल मरीजों को गर्मी के मौसम में पीने के ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अपने बड़े, बुजुर्गों की याद में इस तरह के पुण्य के कार्य एक सराहनीय कदम है। आरओ के स्वच्छ पानी से मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। क्योंकि नागरिक अस्पताल जींद में गरीब व आमजन इलाज के लिए आते हैं। अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और भविष्य में इस तरह के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस दौरान डा. राजेश भोला ने दानकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेंद्र, सुनीता व नागरिक हस्पताल से कंवल चुघ, दीनानाथ, अमित व मनजीत उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment