Breaking

Saturday, March 18, 2023

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, कुर्की में घर का सारा सामान जब्त ; घर के दरवाजे- खिड़की उखाड़ ले गई पुलिस

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, कुर्की में घर का सारा सामान जब्त ; घर के दरवाजे- खिड़की उखाड़ ले गई पुलिस
तमिलनाडु हिंसा को लेकर भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले यूट्यूब पर नरेश कश्यप ने ओ यू के दबाव में सरेंडर कर दिया। ईओयू ने मनीष कश्यप के बैंक खाते सील कर दिए। पुलिस उसके घर कुर्की - जब्ती करने पहुंच गई थी।
तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हमले का झूठा और भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के आरोपी मनीष कश्यप ने शनिवार को सरेंडर कर दिया। पुलिस टीम शनिवार सुबह यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर कुर्की करने पहुंची, इसके बाद आरोपी ने सरेंडर किया।
पुलिस के दर्जनभर पदाधिकारी शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे मनीष कश्यप के मझौलिया थाना क्षेत्र के महानवा गांव में पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी। चंपारण रेंज के डीआईजी जयकांत, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की मौजूदगी ने पुलिस ने मनीष कश्यप के घर के एक-एक सामान को जप्त कर लिया।

पुलिस ने घर के दरवाजे और खिड़कियां भी उखाड़ ली। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लगी रही। ट्रैक्टर पर लोड कर सामान को मझौलिया थाने में लाया गया। इधर कुर्की की जानकारी होने पर मनीष कश्यप ने जगदीशपुर ओपी  थाने में सरेंडर कर दिया है।
डीआईजी और एसपी के जगदीशपुर ओपी में पहुंचने वाले हैं। मनीष कश्यप के घर की कुर्की किस मामले में की गई अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमला के फेक वीडियो वायरल करने के मामले में पटना में उसके खिलाफ मामला दर्ज है। जबकि बेतिया में भी उसके खिलाफ पहले से मामला दर्ज है।  इसके अलावा मनीष के खिलाफ ट्विटर पर खुद की गिरफ्तारी का झूठा पोस्ट डालने का भी आरोप है इसको लेकर भी उस पर प्राथमिकी दर्ज की गई। 
पुलिस ने मनीष कश्यप के घर कुर्की -जब्ती करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को पुलिस उसके घर कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची है।
बता दें कि बिहारी श्रमिकों के साथ कथित हिंसा की पुलिस जांच कर रही थी।
पुलिस को गुमराह करने के लिए पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत बंगाली कॉलोनी के किराए के मकान में फर्जी वीडियो शूट किया गया था। इस वीडियो में अनिल कुमार और आदित्य कुमार मरहम -पट्टी लगाकर नकली मजदूर बने थे। वीडियो को राकेश रंजन ने 6 मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किया था। जिसे 8 मार्च को यूट्यूबर मनीष कश्यप ने ट्वीट कर प्रसारित किया था।  इस मामले में दो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।  वहीं ईओयू ने कार्रवाई करते हुए मनीष कश्यप और उसके यूट्यूब चैनल के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। अलग-अलग खातों में कुल 42 लाख 11 हजार 937 रूपये जमा मिले।

No comments:

Post a Comment