रोहतक : सुनारियां जेल के सहायक जेल अधीक्षक जोगिंद्र सिंह को एक लाख की रिश्वत लेने बारे रोहतक विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
*जेल के बाहर चाय की दुकान चलाने वाले अनिल के पास रखवाया था रिश्वत का पैसा
अनिल को भी किया गया गिरफ्तार*
जेल में बंद हवालाती को परेशान ना करने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप, पहले भी 24 हजार रुपए दे चुके हैं शिकायतकर्ता
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विजिलेंस कर रही है कार्रवाई।
कल किया जाएगा अदालत में पेश
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
 
No comments:
Post a Comment