Breaking

Tuesday, April 4, 2023

भाजपा वोट के लिए लोगों को जाति के नाम पर लडवा रही है : गिल

भाजपा वोट के लिए लोगों को जाति के नाम पर लडवा रही है : गिल


जींद:( संजय कुमार) कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने जींद के वार्ड 27 नजदीक बाल धर्मार्थ हॉस्पिटल भिवानी रोड की वाल्मीकि कॉलोनी में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया। प्रदीप गिल ने घर-घर जाकर व चाय पर चर्चा के दौरान लोगों की समस्या को जाना। गिल ने कहा देश में भाजपा वोट के लिए धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लगा रही है। गिल ने कहा राजनीतिक पार्टियां आती जाती रहेगी लेकिन यह भाईचारा नहीं टूटना चाहिए।
आज देश में विकास गायब है और जातिवाद हावी है।
 गिल ने कहा कि आज देश का युवा रोजगार मांग रहा है न की भाषण। देश के प्रधानमंत्री कहते थे हर साल 2 करोड युवाओं को रोजगार देंगे, किंतु आज रोजगार तो दूर की बात है जिन युवाओं को रोजगार मिला हुआ है उनको भी घर बैठाया जा रहा है। आज हर वर्ग कहीं ना कहीं सरकार से परेशान है, हताश है । प्रदीप गिल ने युवाओं से बात करते हुए कहा हमें अपने और पराए में फर्क समझना होगा। आज इनको पढ़े-लिखे नेता की जरूरत है। जो आपके मुद्दों को विधानसभा में उठा सके और जींद में युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते बना सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवेश चौहान, दीपक वाल्मीकि, अश्विनी कांगड़ा, सुशील चौहान, राजेश ,पवन ,अशोक, सुमित चौहान, सुधीर, कुशल चौहान, विकास, मास्टर बाबू ,शुभम, अंकुश ,करण, मनोज अन्य साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment