Breaking

Sunday, May 21, 2023

*1 महीने में 3 मोबाइल ब्लास्ट:घर में रखें इन सामानों से रहें अलर्ट, गर्मी से हो सकते हैं ब्लास्ट*

*महीने में 3 मोबाइल ब्लास्ट:घर में रखें इन सामानों से रहें अलर्ट, गर्मी से हो सकते हैं ब्लास्ट*
केरल के त्रिशूर में 76 साल के बुजुर्ग के कुर्ते की जेब में रखा मोबाइल अचानक से फट गया। फटते ही मोबाइल से आग की लपटे निकलने लगी।

*इस राज्य में एक महीने के अंदर मोबाइल फटने का ये तीसरा मामला है।*

आज जरूरत की खबर में जानेंगे कि आखिर ये मोबाइल फोन फटते क्यों हैं, इनसे बचने का उपाय क्या है, मोबाइल के अलावा और कौन-सी चीजें हो सकती हैं ब्लास्ट…

सवाल: मोबाइल फोन ब्लास्ट क्यों होते हैं?
जवाब: मोबाइल फोन फटने की कई वजहें हैं-
आजकल अधिकतर कंपनियां स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी यूज करती हैं। इनमें पॉजिटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रोड होते हैं, जो इसे रिचार्ज करने देता है। जब फोन की बैटरी के पार्ट टूट जाते हैं, तो इससे अक्सर फोन ब्लास्ट होने की घटनाएं होती हैं।
फोन की बैटरी खराब होने की सबसे नॉर्मल वजह गर्मी है। अगर बैटरी चार्ज होने पर या लगातार यूज करने पर जल्दी गर्म हो जाती है, तो फोन की बैटरी डैमेज हो सकती है। इसमें थर्मल रनवे नाम का चेन रिएक्शन हो सकता है। इस प्रोसेस से बैटरी बहुत गर्म हो जाती है, जिस वजह से फोन में आग लग जाती है।
फोन के गिरने, बहुत देर तक धूप के कॉन्टैक्ट में रहने, सीपीयू में मैलवेयर होने और चार्जिंग सर्किल में प्रॉब्लम होने से भी बैटरी डैमेज हो सकती है। कुछ घटनाएं स्मार्टफोन के पुराने होने या मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट होने के कारण भी हो सकती हैं।
अगर आप कई सालों से एक डिवाइस यूज कर रहे हैं। ऐसे में बैटरी के इंटरनल एलीमेंट खराब हो सकते हैं और बैटरी फूल सकती है या गर्म हो सकती है। जिससे ब्लास्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं।
सवाल: मोबाइल के अलावा घर में रखें और कौन-कौन से इलेक्ट्रॉनिक आइटम ब्लास्ट हो सकते हैं?
जवाब: नीचे लगे ग्राफिक्स से समझते हैं-
इन सामानों के ब्लास्ट होने की पीछे की कुछ वजहों को अब समझते हैं…

टीवी: यूपी के गाजियाबाद में दो दोस्त टीवी पर मूवी देख रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे LED-TV में ब्लास्ट हुआ था।

ब्लास्ट होने की कुछ वजहें

पुराना या खराब कैपेसिटर लगा होना
वोल्टेज में फ्लकचुएशन होना
ओवरहीटिंग
सही तरीके से वायरिंग नहीं होना
मिक्सर ग्राइंडर: कर्नाटक में मिक्सर ग्राइंडर का तार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में लगाते ही उसमें ब्लास्ट हो गया था।

ब्लास्ट होने की कुछ वजहें

गर्म चीज को जार में पीसना
वोल्टेज फ्लकचुऐट होना
मशीन में पानी चला जाना
घंटों तक यूज करते रहने पर
एसी: मेरठ में एसी का कम्प्रेशर फटने से कोठी में आग लग गई। पूरा घर जल गया था।
ब्लास्ट होने की कुछ वजहें

पुराने और घटिया क्वालिटी का एसी यूज करना।
कम्प्रेसर में गंदगी का होने से कम्प्रेसर जाम हो सकता है।
एसी से गैस लीक होना या कमरे या एसी के अंदर जाम होना।
बिजली कड़कने या बारिश में एसी चलने से अर्थिंग सिस्टम खराब होने पर।
गीजर: आगरा में गीजर फटने से मकान की छत गिर गई थी।

ब्लास्ट होने की कुछ वजहें

गीजर का बॉयलर कॉपर का नहीं होने या देर तक चलने से
शॉर्ट सर्किट होने से
गैस लिकेज होने पर
गलत वायरिंग होने से
फ्रिज: कानपुर में एक फ्रिज में ब्लास्ट हुआ था। जिससे एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए थे।

*ब्लास्ट होने की कुछ वजहें*
कम्प्रेसर
पावर प्लग और सप्लाई कॉर्ड में फॉल्ट
इलेक्ट्रिक्ल वायरिंग में खराबी
फ्रीजर कैपेसिटर का खराब होना
ईवी स्कूटर-रिक्शा: भोपाल में बैटरी चार्जिंग के दौरान ईवी स्कूटर में तेज धमाके के साथ आग लग गई थी।

*ब्लास्ट होने की कुछ वजहें*

बैटरी ओवर हीटिंग
ओवर चार्जिंग
गलत फिटिंग
डायरेक्ट धूप लगने से
सवाल: फोन की बैटरी फटने के कोई संकेत हैं क्या? जिनसे पता चल सके कि कब अलर्ट रहने की जरूरत है?
जवाब: इसका कोई तय संकेत नहीं है, लेकिन कुछ हैं जिन्हें हम यहां जानते-समझते हैं। जैसे-

फोन की स्क्रीन का ब्लर होना।
स्क्रीन में पूरी तरह डार्कनेस आ जाना।
फोन बार-बार हैंग होना और प्रोसेसिंग स्लो हो जाना।
बात करते वक्त फोन नॉर्मल से ज्यादा गर्म होना।
बहुत ज्यादा पुराना फोन यूज करने से।
सवाल: अपने फोन को फटने से कैसे बचाएं?
जवाब: आज के जमाने में फोन ऐसी चीज है जिससे कोई चाहकर भी दूरी नहीं बना सकता है। कुछ सावधानी बरतकर और अलर्ट रहकर आप अपनी जिंदगी बचा सकते हैं।
बचाव के तरीके नीचे दिए गए हैं। पढ़ें और दूसरों को शेयर भी करें…

मोबाइल यूज करते टाइम जरूर फॉलो करें ये टिप्स

फोन अगर भींग गया हो, तो तुरंत चार्जिंग पर न लगाएं।
चार्ज करते वक्त फोन यूज न करें।
मोबाइल को 100% तक चार्ज न करें।
बार-बार मोबाइल चार्ज न करें। बैटरी 20% से कम होने पर ही चार्जिंग पर लगाएं।
चार्ज करते समय स्मार्टफोन से कवर हटा दें। गर्म नही होगा।
सवाल: आजकल तो लगभग सभी रात में सोते टाइम फोन साथ लेकर सोते हैं, किस वजह से मोबाइल साथ रखने से मना किया जाता है?
जवाब: 3 बड़ी वजहें हैं…
मोबाइल यूज करने से रेडियो फ्रिक्वेंसी निकलती हैं, जो आपके मेटाबॉलिज्म और खानपान पर बुरा असर डाल सकती है।
तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोने से ब्रेन डैमेज होने का रिस्क रहता है।
इससे निकलने वाले रेडिएशन से कैंसर और ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं।

No comments:

Post a Comment