Breaking

Wednesday, May 17, 2023

*गुणवत्ता जांच के लिए जिले में चलाया विशेष अभियान:कृषि विभाग अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों का किया निरीक्षण, 10 सैंपल लिए*

*गुणवत्ता जांच के लिए जिले में चलाया विशेष अभियान:कृषि विभाग अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों का किया निरीक्षण, 10 सैंपल लिए*
कृषि विभाग अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों का किया निरीक्षण, 10 सैंपल लिए|रेवाडी 
कृषि विभाग रेवाड़ी की ओर से उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में जिले में विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान खाद व बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान 10 खाद व बीज के नमूने लिए गए। इन नमूनों को प्रयोगशाला में गुणवत्ता जांच के लिए भेजा जाएगा। किसानों को उत्तम क्वालिटी के बीज व उर्वरकों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान उनके साथ उपमंडल कृषि अधिकारी रेवाड़ी डॉ. दीपक कुमार व तकनीकी सहायक डॉ. अनिल कुमार मौजूद रहे। उन्होंने खाद व बीज विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वह किसानों को उत्तम गुणवत्ता का खाद व बीज उपलब्ध करवाएं।

No comments:

Post a Comment