Breaking

Saturday, May 20, 2023

*1110 मीट्रिक टन कूड़ा हर राेज कलेक्शन किया जा रहा:झज्जर और बहादुरगढ़ शहर से निकलने वाले कूड़े को किया जा रहा रिसाइकिल*

*1110 मीट्रिक टन कूड़ा हर राेज कलेक्शन किया जा रहा:झज्जर और बहादुरगढ़ शहर से निकलने वाले कूड़े को किया जा रहा रिसाइकिल*
झज्जर और बहादुरगढ़ शहर से निकलने वाले कूड़े को किया जा रहा रिसाइकिल|
कचरा प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए।
नगर परिषद झज्जर और बहादुरगढ़ द्वारा शहरों से निकलने वाले कई टन गीले और सूखे कूड़े को रिसाइकिल कर उपयोग में लिया जाने लगा है। स्वच्छ भारत मिशन के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से गीले कूड़े से जहां कंपोस्ट खाद तैयार की जा रही है, वहीं सूखे कूड़े को वेस्ट टू एनर्जी मुरथल प्लांट भेजा जा रहा है, जहां बिजली का उत्पादन होता है। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र और जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने झज्जर प्लांट कर निरीक्षण करते हुए स्वच्छता के मामले में इसे कारगर बताया और इसकी निरंतर निगारानी के निर्देश दिए।

हर रोज जहां झज्जर नगर परिषद से कुल 26 मीट्रिक टन कूड़ा एकत्रित किया जाता है, जिसमें 14 मीट्रिक टन गीला और 12 मीट्रिक टन सूखा वेस्ट शामिल हैं, जिसे शहर के सेक्टर छह के समीप बने प्वाइंट पर डंप किया जाता है, जिसमें गीला कूड़ा को गांव ऊंटलौधा स्थित प्लांट पर पहुंचाकर कम्पोस्ट खाद बनाया जाता है, वहीं बहादुरगढ़ नगर परिषद की बात की जाए तो यहां पर प्रतिदिन 110 मीट्रिक टन कूड़ा डोर टू-डोर कलेक्शन कर नया गांव के समीप बने प्लांट में कंपोस्ट पिट तक लाकर गीला और सूखा पृथक किया जाता है। इसमें 60 मीट्रिक टन गीला और 50 मीट्रिक टन सूखा कूड़ा होता है।

इस प्रक्रिया के बाद ही दोनों तरह के कचरे को रिसाइकिल करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाती है। गीले कूड़े से जहां कंपोस्ट खाद बनाया जाता है। दोनों शहरों से निकले सूखे कूड़े को सोनीपत के मुरथल में स्थापित प्रदेश के पहले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (कचरा निस्तारण प्लांट से बिजली उत्पादन) को भिजवाया जा रहा है, जहां इससे बिजली उत्पादन होता है। गीले कूड़े से तैयार कंपोस्ट खाद का जहां किसान खेतों में उपयोग कर रहे हैं, वहीं सड़काें की लेयर लगाने में यह सहायक है।

No comments:

Post a Comment