Breaking

Saturday, May 20, 2023

*टेंडर जारी:12 लाख महीने के ठेके पर होगी दिन में सफाई, कच्चे कर्मी वार्ड के अंदर ड्यूटी देंगे*

*टेंडर जारी:12 लाख महीने के ठेके पर होगी दिन में सफाई, कच्चे कर्मी वार्ड के अंदर ड्यूटी देंगे*
12 लाख महीने के ठेके पर होगी दिन में सफाई, कच्चे कर्मी वार्ड के अंदर ड्यूटी देंगे
शहर के इन आउटर रोड की अब होगी दिन में सफाई।
नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की कमी को देखते हुए और आने वाले राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में झज्जर शहर की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अब दिन में सफाई किए जाने का ठेका जारी कर दिया गया है। यह ठेका 12 लाख रुपए महीने का है। इस तरह अब परिषद के जो 113 कच्चे कर्मचारी हैं वह वार्ड के अंदर सफाई कार्य करेंगे जबकि ठेके से जुड़े कर्मचारी वार्ड के आउटर इलाकों में दिन में साफ करेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है कि दिन में सफाई करने का अलग से ठेका छोड़ा गया है इससे पहले शहर की सफाई व्यवस्था का खाका इस तरह है कि एक तो डोर टू-डोर कचरा इकट्ठा किया जाता है इसके अलावा नगर परिषद के जो कच्चे कर्मचारी हैं उनसे अभी 19 वार्ड की सफाई करवाई जाती है इनमें एक शिफ्ट में वार्ड के अंदरूनी इलाकों में कर्मचारियों को तैनात किया जाता था जबकि दूसरी शिफ्ट में आउटर इलाकों में सफाई होती थी अब कर्मचारियों की कमी के कारण कभी कबार न तो वार्ड पूरी तरह अंदरूनी एरिए में साफ हो पाते थे और न ही वार्ड के बाहरी इलाके क्लीन होते थे।
शहर के ऊपर इलाकों और सड़क किनारों पर कचरे के ढेर महीनों से देखे जा सकते हैं। अब मौजूदा समय में सब डिविजनल कोर्ट का आदेश नालों की सफाई संबंधी आया तब वार्ड के बाहरी इलाकों की सफाई न के बराबर हो पा रही थी। ऐसे में ही 12 लाख रुपए का एक नया टेंडर छोड़ा गया है जिसमें नालों की सफाई भी शामिल है।
अब अफसरों के आदेश के बाद ठेका एजेंसी ने पहले दिन शुक्रवार को नालों की साफ-सफाई भी शुरू कर दी है जबकि डे की सफाई 1 जून से किए जाने की बात कही जा रही है। नगर परिषद के सूत्रों ने बताया जिस कंपनी को यह ठेका दिया गया है उसकी फाइनल अप्रूवल के लिए अधिकारियों को लेटर लिख दिया गया है।
*पीडब्ल्यूडी- बीएंडआर को लिखा पत्र, नाला सफाई के दौरान अपने जेई भेजें*

नगर परिषद ने बरसात से पहले शहर में मौजूद और सभी नालें साफ करने का जो टेंडर दिया है उसके बाद पीडब्ल्यूडी बीएंडआर और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लेटर लिखा गया है कि जब भी नालों की सफाई हो तो वह अपने नालों को अपने विभाग के जेई की मौजूदगी में साफ करवाएं। दरअसल पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कई नाले कवर्ड हैं। लोगों ने इस पर जगह-जगह अवैध निर्माण भी किए हुए हैं। नालों की जगह को कई स्थानों पर पर्सनली यूज भी किया जा रहा है। ऐसे में नाला सफाई के दौरान विभाग के जेई मौके पर मौजूद हो इसके लिए नगर परिषद में लेटर लिखा है।
मेन बाजार की सफाई का भी जिम्मा ठेकेदार को, यहां नाइट में सफाई होगी
दिन में सफाई कार्य करने का ठेका लेने वाले संजीत कुमार ने बताया किमेन बाजार में दिन के समय भीड़ का माहौल रहता है। गाड़ियां भी खड़ी रहती हैं। ऐसे में मेन बाजार में रात के समय सफाई कार्य किया जाएगा। ताकि सुबह मेन बाजार मेंदुकानदार और ग्राहक आए तो उन्हें सफाई व्यवस्था बेहतर मिले।

एक नई व्यवस्था के तहत दिन में सफाई करने का ठेका दिया गया है। इसके बाद नगर परिषद के जो 113 कर्मचारी हैं उनसे वार्ड के अंदरूनी इलाकों से सफाई करवाई जाएगी, जबकि ठेकेदार के कर्मचारी शहर के आउटर इलाकों और मेन रोड की सफाई दिन में करेंगे। समय-समय पर इस सफाई कार्य की मॉनिटरिंग भी अफसरों के द्वारा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment