Breaking

Wednesday, May 17, 2023

*हिसार में मनरेगा मजदूरों का बवाल:तालाब खुदाई काम के खाते में 94 रुपए आए; इकट्‌ठे होकर BDPO ऑफिस पहुंचे*

*हिसार में मनरेगा मजदूरों का बवाल:तालाब खुदाई काम के खाते में 94 रुपए आए; इकट्‌ठे होकर BDPO ऑफिस पहुंचे*
उकलाना बीडीपीओ कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंचे मजदूर उकलाना बीडीपीओ कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंचे मजदूर
हरियाणा में हिसार के उकलाना खंड में मजदूरों ने मनरेगा का पैसा कम मिलने पर बवाल काटा। बुधवार को उनके खाते में तालाब की खुदाई के केवल 94 रुपए आए। इसके देखकर वह भड़क गए। इकट्‌ठा होकर वह BDPO ऑफिस में पहुंच गए।
BDPO के हिसार मीटिंग में जाने की वजह से वहां कर्मचारियों ने जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर मजदूर भड़क गए। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए मजदूरों को शांत किया।
लितानी में तालाब खुदाई का काम किया
BDPO ऑफिस पहुंचे मजदूरों ने बताया कि लितानी गांव में तालाब खुदाई का काम चल रहा है। पिछले कई दिनों से वे वहीं काम कर रहे थे। 6 दिन काम किया तो खाते में 94 रुपए आए। इस दौरान 120 रुपए के तो उनके औजार ही टूट गए।
इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति तालाब में काम करेगा तो वे खुद उसे 100 रुपए देंगे। हमारे गलत पेमेंट बनाई गई है। 200 फुट की दूरी तक मिट्‌टी बिछाई गई है। सरकार से 370 रुपए की दिहाड़ी बनती है, जबकि उनके खाते में 94 रुपए आए।

No comments:

Post a Comment