अनिल विज बोले- प्रदेश में कबूतरबाजी गंभीर समस्या; जल्द लगाम लगाई जाएगी
अंबाला : हरियाणा में बढ़ते कबूतरबाजी के मामलों को देख प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही है। अब प्रदेशभर के इमिग्रेशन सेंटर कानूनी दायरे में आएंगे। सरकार कानून बनाने के लिए मंथन भी कर रही है। गृहमंत्री अनिल विज द्वारा गठित की गई SIT ने अब तक 160 मुकदमे दर्ज कर 45 लोगों को गिरफ्तार किया है।
विज ने कहा कि कबूतरबाजी एक गंभीर समस्या है और हम चाहते हैं कि इमिग्रेशन सेंटरों पर भी कोई न कोई पाबंदी हो। इसके लिए कानून बने और आसपास के प्रदेशों व केंद्र का भी अध्ययन किया जा रहा है ताकि इसके लिए कानून बनाकर इन सेंटरों पर लगाम लगाई जा सके।
विज ने कहा इमिग्रेशन सेंटरों पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही कानून भी बनाया जाएगा, ताकि कबूतरबाजी के मामलों को रोका जा सके। उन्होंने पहले भी कबूतरबाजी के मामलों को रोकने के लिए IG भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में SIT बनाई थी और लगभग 550 लोगों को कबूतरबाजी के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।
No comments:
Post a Comment